प्रधानमंत्री तक जा सकता है सुशील-नरसिंह मामला

Webdunia
शुक्रवार, 13 मई 2016 (15:52 IST)
नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और देश को ओलंपिक कोटा दिला चुके नरसिंह यादव के बीच 74 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में ट्रॉयल कराने या न कराने का विवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक भी जा सकता है।

 
सुशील ने ट्रॉयल कराने को लेकर केंद्रीय खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को पत्र लिखा है, जो खुद यह कह चुके हैं कि उनका मंत्रालय भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के कामकाज में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। इस बीच डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि यह मामला प्रधानमंत्री तक भी जा सकता है।
 
बृजभूषण ने कहा कि यह मामला अभी सुलझने वाला नहीं है और मुझे लगता है कि यह प्रधानमंत्री तक जा सकता है। आगे जैसी परिस्थिति आती है और मुझे जो अधिकार प्राप्त हैं, उसे देखकर हम देशहित में ही कोई फैसला करेंगे। 
 
हालांकि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष ने गुरुवार को साफ शब्दों में कहा था कि जिस पहलवान ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है, वही ओलंपिक में जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि कुश्ती महासंघ की तरफ से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को रियो ओलंपिक के लिए पहलवानों की जो सूची भेजी गई है, उसमें 74 किग्रा वर्ग में सुशील का नाम नहीं है और बृजभूषण के बयान के बाद सुशील के लिए ओलंपिक रास्ते बंद माने जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में सुशील ने खेलमंत्री को पत्र लिखकर उनका दरवाजा खटखटाया है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के 2 नायक रहे इस सीरीज के खलनायक

INDvsNZ क्या धनतरेस पर न्यूजीलैंड को हरा कर टीम इंडिया ला पाएगी फैंस के चेहरे पर मुस्कान?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में बल्ले से सीरीज बचाने वाले हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

पाक के खिलाफ मिला ग्लेन मैक्सवेल को मौका, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी पर नहीं खोले पत्ते

बिहार में खेले जाने वाले Asian Champions Trophy के लिए भारतीय हॉकी टीम को मिली नई कप्तान

अगला लेख