बाढ़ में फंसा तैराक का परिवार, 5 सदस्य लापता, एशियाई खेलों में किया कमाल

Asian games
Webdunia
बुधवार, 22 अगस्त 2018 (17:09 IST)
जकार्ता। इंडोनेशिया में 18वें एशियाई खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे तैराक साजन प्रकाश का परिवार इन दिनों केरल में आई भयानक बाढ़ से पीड़ित है, हालांकि व्यक्तिगत चिंताओं के बावजूद वे राष्ट्रीय जिम्मेदारियों को निभाने में जुटे हैं।
 
24 वर्षीय साजन के परिवार के 5 सदस्य बाढ़ में लापता हो गए थे। बाढ़ के कारण प्रकाश का घर भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है। इसके बावजूद साजन ने एशियाई खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में रविवार को शानदार प्रदर्शन किया और पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए।
 
प्रकाश पदक की दौड़ में 5वें स्थान पर रहे। प्रकाश की प्रार्थनाएं काम आईं और उनके एक संबंधी ने फोन कर परिवार के सुरक्षित होने की सूचना दी। गौरतलब है कि केरल में आई भयंकर बाढ़ के कारण 350 से अधिक लोग मारे गए हैं।
 
भारतीय तैराक ने कहा कि मैं अपने परिवार के बारे में सोचकर ठीक से सो नहीं पा रहा था। मेरा उनसे कोई संपर्क नहीं था इसलिए मैं चिंतित था लेकिन मेरे चाचा ने मुझे परिवार के सुरक्षित होने की सूचना दी।
 
बुधवार को 100 मीटर बटरफ्लाई हीट में शीर्ष पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जब जकार्ता पहुंचा तब जानता था कि केरल में भारी बारिश हो रही है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि स्थिति इतनी भयंकर हो जाएगी।
 
प्रकाश ने फाइनल में 1 मिनट 57.75 सेकंड का समय लिया। उन्होंने क्वालीफिकेशन के 1 मिनट 58.12 सेकंड के अपने समय में सुधार किया लेकिन यह उन्हें पदक दिलाने के लिए काफी नहीं था। जापान ने इस स्पर्धा में स्वर्ण और रजत तथा चीन ने कांस्य पदक जीता था। प्रकाश ने वर्ष 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख