Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेनिस टूर्नामेंट के दौरान घटी बड़ी घटना, ‘बॉल गर्ल’ को ‘हॉट’ कहने पर अंपायर पर प्रतिबंध

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेनिस टूर्नामेंट के दौरान घटी बड़ी घटना, ‘बॉल गर्ल’ को ‘हॉट’ कहने पर अंपायर पर प्रतिबंध
, मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (19:00 IST)
पेरिस। इटली में पुरुषों के एक टेनिस टूर्नामेंट के दौरान ‘बॉल गर्ल’ से ‘वह हॉट है या नहीं’ पूछने वाले अंपायर को जांच लंबित होने तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। एटीपी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 
 
अंपायर जियानलुका मोसकारेला ने पिछले सप्ताह इटली के फ्लोरेन्स में एटीपी पुरुष टूर्नामेंट के दौरान लड़की से यह बात पूछी। इस अंपायर पर एक खिलाड़ी के प्रति अनुचित व्यवहार करने का भी आरोप है। 
 
एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें मोसकारेला उस लड़की से कह रहा है, ‘बहुत सैक्सी हो’ इसके बाद वह पूछता है, ‘क्या तुम ‘हॉट’ हो, शारीरिक या भावनात्मक या दोनों तरह से।’ 
 
यह घटना पेड्रो सोसा और एनरिको डेल्ला वाल्ले के बीच चैलेंजर टूर मैच के दौरान घटी। इस मैच के दौरान डेल्ला जब कुछ समय के लिए कोर्ट से अनुपस्थित थे तब अंपायर ने सोसा का उत्साहवर्धन भी किया था। 
 
एटीपी ने बयान में कहा, ‘हम पिछले सप्ताह फ्लोरेन्स में घटी घटना से अवगत हैं। जब इस घटना का पता चला तो मोसकारेला को तुरंत ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और संपूर्ण घटना की जांच शुरू कर दी गई है।’ 
 
इसमें कहा गया है, ‘इस बीच मोसकारेला को एटीपी के अनुबंधित अधिकारी की सेवाओं से जांच लंबित रहने तक अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट ने किया रोहित का समर्थन, बोले- खुद को साबित करने के मिलेंगे पर्याप्त मौके