थॉमस कप में थाईलैंड ने भारत को 1-3 से हराया

Webdunia
रविवार, 15 मई 2016 (19:21 IST)
कुनशुन (चीन)। भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम शुरुआती मैच में जुझारू प्रदर्शन के बावजूद हार गए जिससे भारतीय टीम रविवार को यहां थॉमस कप अभियान के शुरुआती मुकाबले में थाईलैंड से 1-3 से पराजित हो गई।
दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी जयराम ने थाईलैंड के टानोंगसाक साएनसोमबुनसुक के खिलाफ शुरुआत की और वे पुरुष एकल मैच 46 मिनट में 16-21, 21-12, 14-21 से हार गए।
 
मनु अत्री और सुमीत रेड्डी बी की ओलंपिक जाने वाली पुरुष युगल जोड़ी को थाईलैंड के बोडिन इसारा और निपिटफोन पुआंगपुआपेच से 30 मिनट में 17-21, 6-21 से शिकस्त मिली जिससे भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे पुरुष एकल मैच में साई प्रणीथ बी ने खोसित फेतप्रदाब के खिलाफ 36 मिनट में 21-11, 21-16 से जीत दर्ज कर इसे 1-2 कर दिया।
 
पर दूसरे युगल में अक्षय देवालकर और सतविकसाईराज रैंकिरेड्डी की जोड़ी 56 मिनट में पुवारानुकरोह देचापोल और केद्रेन किटिनुपोंग की जोड़ी से 15-21, 21-14, 15-21 से पराजित हो गई। इससे थाईलैंड ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली जिससे सौरभ वर्मा और अदुलराच नामकुल का मुकाबला बेमानी हो गया। 
 
भारत अब अगले मुकाबले में मंगलवार को हांगकांग से भिड़ेगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख