ट्रांसजैंडर पहलवान ने जीती टेक्सास चैंपियनशिप

Webdunia
सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (16:45 IST)
न्यूयॉर्क। महिला से पुरुष बनी 17 वर्षीय ट्रांसजैंडर पहलवान मैक बेग्स ने 110 वजन वर्ग की टेक्सास गर्ल्स स्टेट चैंपियनशिप में जीत हासिल कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
 
प्रशासन ने पहले मैक को लड़कों के खिलाफ चैंपियनशिप में खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद उन्होंने स्टेट गर्ल्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और जीत अपने नाम की। हालांकि मैक का परिवार और उनके विपक्षी यही चाहते थे कि वे लड़कों के खिलाफ ही कुश्ती करें लेकिन राज्य खेल नियमों के अनुसार वे जिस लिंग के साथ पैदा हुई हैं उसी वर्ग में खेल सकती हैं।
 
कुछ विपक्षी पहलवानों ने हालांकि मैक को लेकर सवाल उठाए और माना कि लड़कियों में उन्हें अधिक ताकतवर होने का फायदा मिला, क्योंकि वह लड़का बनने के लिए काफी समय से टेस्टोस्टेरोन ले रही थीं। टेक्सास में स्कूल स्पोर्ट्स का संचालन करने वाली यूनिवर्सिटी इंटरस्कोलिस्टिक लीग ने कहा किसी खिलाड़ी को यदि उसके डाक्टर कुछ प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की अनुमति देते हैं तो वे उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
मैक की यह जीत ऐसे समय आई है, जब अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने स्कूलों में समलैंगिक छात्रों के अपने हिसाब से शौचालयों के उपयोग के नियम को खारिज कर दिया है। ट्रंप सरकार के इस फैसले के बाद से ही समलैंगिकों और ट्रांसजेंडरों में काफी गुस्सा है।
 
मैक डलास में ट्रिनिटी हाई स्कूल के छात्र हैं और उनका इस चैंपियनशिप में उतरने से पहले 52-0 का रिकॉर्ड रहा था और उन्हें पहले ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था। मैक ने चेल्सी सांचेज को 12-2 से हराकर चैंपियनशिप जीती। इससे एक सप्ताह पहले मैक ने महिला पहलवान के खिलाफ रीजनल चैंपियनशिप जीती थी लेकिन हाईस्कूल ने इस परिणाम को रद्द कर दिया था। (वार्ता)

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार : Fielding Coach दिलीप

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

कुदरत का इंतकाम, पाकिस्तान T20I World Cup के Super 8 की दौड़ से बाहर

अगला लेख