भारतीय महिला टीम ने उबेर कप में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया

Webdunia
सोमवार, 16 मई 2016 (11:34 IST)
कुनशान (चीन)। भारतीय महिला टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को यहां उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से रौंद दिया।

 
नई दिल्ली में पिछले टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला टीम ने 3 एकल और दोनों युगल मैच जीतकर यहां कुनशान स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में अधिकतम अंक हासिल किए।
 
भारत के लिए मुकाबले की शुरुआत दुनिया की 8वें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल ने की और दुनिया की 74वें नंबर की खिलाड़ी सुआन यू वेंडी चेन को 22-20, 21-14 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
 
विश्व चैंपियनशिप में 2 बार की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु ने एकतरफा मुकाबले में जाय लेई को 25 मिनट में हराकर भारत को 2-0 से आगे किया। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने इसके बाद वेंडी चेन और ग्रोन्या समरविले की जोड़ी को 28 मिनट में 21-9, 21-15 से हराया।
 
दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रुतविका शिवानी गाडे ने तीसरे एकल में तिफानी हो को 21-5, 21-11 से शिकस्त दी जबकि सिक्की रेड्डी और सिंधु की जोड़ी ने लियान चू और जाय लेई की जोड़ी को 21-12, 21-12 से हराकर भारत की 5-0 से जीत सुनिश्चित की।
 
पहले एकल में साइना ने शुरुआत में 5-0 की बढ़त बनाई लेकिन वेंडी चेन ने स्कोर 7-8 कर दिया। साइना ने दोबारा 14-7 की बढ़त बनाई लेकिन विरोधी खिलाड़ी ने 19-19 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली। 
 
साइना ने हालांकि 20-20 के स्कोर पर लगातार 2 अंक के साथ पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में वेंडी चेन ने 13-7 की बढ़त बनाई लेकिन साइना ने लगातार 9 अंक के साथ वापसी की और फिर आसानी से गेम और मैच जीत लिया। 
 
भारत ग्रुप डी के अगले मैच में मंगलवार को जर्मनी से भिड़ेगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

हार्दिक पंड्या की जिस मैदान में 2 महीनों पहले की गई थी हूटिंग, उसी मैदान में हुई जय जयकार

फिटनेस के लिहाज से नीरज चोपड़ा दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में, कोच ने दिया बयान

T20I World Cup विजेताओं से मोदी ने की बातचीत, जल्द सामने आएगा वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी से मिले टी-20 विश्वकप विजेता, भेंट की गई एक स्पेशल जर्सी

जसप्रीत बुमराह के परिवार से मिले PM Modi, मैन ऑफ द टूर्नामेंट ने ट्वीट कर किया धन्यवाद

अगला लेख
More