कोलकाता में होगा अंडर 17 विश्वकप का फाइनल

Webdunia
मंगलवार, 28 मार्च 2017 (00:02 IST)
कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने भारत की मेजबानी में अक्टूबर में होने वाले अंडर 17 विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता में आयोजित कराने की सोमवार को घोषणा की।
 
देश के छ: शहरों में 6 अक्टूबर से आयोजित होने वाले इस विश्वकप का फाइनल 28 अक्टूबर को लगभग 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में खेला जाएगा।  टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने स्टेडियम में जारी तैयारियों पर अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि कोलकाता फाइनल सहित 10 मैचों की भी मेजबानी करेगा।
 
फीफा की निरीक्षण समिति के अनुसार टूर्नामेंट का उद्घाटन 6 अक्टूबर को मुंबई में किया जाएगा और इसका उद्घाटन मुकाबला राजधानी दिल्ली और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले गुवाहाटी और नवी मुंबई में खेले जाएंगे। प्रत्येक छ: स्टेडियम में कम से कम आठ मैच खेले जाएंगे।
 
क्वार्टर फाइनल गोवा, गुवाहाटी, कोच्चि और कोलकाता में खेल जाएंगे। भारत मेजबान होने के नाते इस टूर्नामेंट में खेलेगा जबकि एशिया से क्वालीफाई करने वाली अन्य टीमें ईरान, इराक, जापान और दक्षिण कोरिया हैं। दक्षिण अमेरिका से ब्राजील, पैराग्वे, चिली और कोलंबिया ने तथा ओसनिया से न्यू केलोडोनिया और न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई किया है। 
 
यूरोप, उत्तरी और मध्य अमेरिका, कैरेबियन और अफ्रीका से टीमें अगले कुछ महीनों में क्वालीफाई करेगी। टूर्नामेंट का ड्रॉ 7 जुलाई को मुंबई में निकाला जाएगा। कोलकातार फाइनल और तीसरे स्थान सहित कुल 10 मैच आयोजित करेगा। (वार्ता)  
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख