कोलकाता में होगा अंडर 17 विश्वकप का फाइनल

Webdunia
मंगलवार, 28 मार्च 2017 (00:02 IST)
कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने भारत की मेजबानी में अक्टूबर में होने वाले अंडर 17 विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता में आयोजित कराने की सोमवार को घोषणा की।
 
देश के छ: शहरों में 6 अक्टूबर से आयोजित होने वाले इस विश्वकप का फाइनल 28 अक्टूबर को लगभग 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में खेला जाएगा।  टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने स्टेडियम में जारी तैयारियों पर अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि कोलकाता फाइनल सहित 10 मैचों की भी मेजबानी करेगा।
 
फीफा की निरीक्षण समिति के अनुसार टूर्नामेंट का उद्घाटन 6 अक्टूबर को मुंबई में किया जाएगा और इसका उद्घाटन मुकाबला राजधानी दिल्ली और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले गुवाहाटी और नवी मुंबई में खेले जाएंगे। प्रत्येक छ: स्टेडियम में कम से कम आठ मैच खेले जाएंगे।
 
क्वार्टर फाइनल गोवा, गुवाहाटी, कोच्चि और कोलकाता में खेल जाएंगे। भारत मेजबान होने के नाते इस टूर्नामेंट में खेलेगा जबकि एशिया से क्वालीफाई करने वाली अन्य टीमें ईरान, इराक, जापान और दक्षिण कोरिया हैं। दक्षिण अमेरिका से ब्राजील, पैराग्वे, चिली और कोलंबिया ने तथा ओसनिया से न्यू केलोडोनिया और न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई किया है। 
 
यूरोप, उत्तरी और मध्य अमेरिका, कैरेबियन और अफ्रीका से टीमें अगले कुछ महीनों में क्वालीफाई करेगी। टूर्नामेंट का ड्रॉ 7 जुलाई को मुंबई में निकाला जाएगा। कोलकातार फाइनल और तीसरे स्थान सहित कुल 10 मैच आयोजित करेगा। (वार्ता)  
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख