मंत्रालय ने खारिज किया सुशील पर नरसिंह का विरोध

Webdunia
गुरुवार, 29 जून 2017 (19:14 IST)
नई दिल्ली। जून केंद्रीय खेल मंत्रालय ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ पहलवान नरसिंह यादव के लगाए गए हितों के टकराव के आरोप को गुरुवार को सिरे से खारिज कर दिया।
         
डोपिंग के आरोप में चार साल के लिए  निलंबित चल रहे पहलवान नरसिंह ने सुशील को राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने का विरोध किया था और खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर सुशील की नियुक्ति पर हितों के टकराव का आरोप लगाया था।
         
केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने मीडिया में छपी रिपोर्टों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए  एक बयान जारी कर नरसिंह के आरोप को बेबुनियाद करार दे दिया। गोयल ने बयान में दोहराया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा वाले 12 खिलाड़ियों को मंत्रालय ने खेलों के विकास के लिए  राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था और ये राष्ट्रीय पर्यवेक्षक मंत्रालय द्वारा उन्हें दी गई  भूमिका और दिशा निर्देंशों के अनुसार ही काम कर रहे हैं।
          
खेलमंत्री ने कहा राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में उनकी नियुक्ति के समय उनकी भूमिका को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया गया था और उनकी जिम्मेदारी के बारे में भी साफ दिशा निर्देश जारी किए  गए  थे। इन पर्यवेक्षकों का काम राष्ट्रीय टीमों के चयन की निगरानी रखना है और स्वतंत्र तथा पारदर्शी चयन को मजबूत करने के लिए  उपाय सुझाना है।
 
गोयल ने बताया कि इनकी जिम्मेदारियों में मौजूदा खेल ढांचों और उपकरणों का आंकलन राष्ट्रीय कोचिंग कैंप स्थलों में चिकित्सा सुविधाओं की निगरानी और किसी भी तरह की कमी को बताना, भारतीय और विदेशी कोचों के प्रदर्शन का आकलन, समीक्षा तथा उसकी रिपोर्ट देना, शिविर में शामिल खिलाड़ियों की प्रगति के बारे में बताना शामिल है।
                 
उन्‍होंने बताया कि राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को एथलीटों तथा कोचों के प्रदर्शन के पूरे डाटा को देखना, खिलाड़ियों तथा अन्य अंशधारकों की शिकायतों की जांच करना और उस पर मंत्रालय को रिपोर्ट भेजना, राष्ट्रीय खेल महासंघों, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संगठनों और भारतीय खेल प्राधिकरण की मदद करना तथा अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर के लिए जरूरत पड़ने पर टीमों के साथ जाना शामिल है। खेलमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को दी गई जिम्मेदारियों के मद्देनज़र किसी भी राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पर हितों के टकराव का आरोप लगाना पूरी तरह गलत और बेबुनियाद है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख