महिला हॉकी में टीम इंडिया को बड़ा झटका, अमेरिका से भी मिली मात

Webdunia
शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (10:34 IST)
रियो डि जेनेरियो। भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां रियो ओलंपिक के अपने पूल बी मैच में अमेरिका के हाथों 0-3 से करारी हार झेलनी पड़ी है।
 
अमेरिकी टीम ने शुरुआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाकर रखा और मैच के 14वें मिनट में बैम कैथलीन के गोल से पहले हॉफ में 1-0 की बढ़त बना ली, वहीं भारतीय रक्षापंक्ति विपक्षियों के सामने बिलकुल कमजोर साबित हुई। अमेरिकी महिलाएं इसके बाद लगातार गोल दागने के प्रयास में लगी रहीं। 
 
भारतीय टीम ने रानी रामपाल के 1 बेहतरीन शॉट से स्कोर बराबर करने का अच्छा प्रयास किया लेकिन इसे अमान्य करार दे दिया गया। हालांकि अमेरिकी टीम ने इसके बाद लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर भारतीय टीम पर काफी दबाव बना दिया, लेकिन भारत ने पहले हॉफ में अमेरिका को और गोल करने के मौके नहीं दिए। 
 
दूसरे हॉफ में भारतीय टीम ने वापसी की मजबूत कोशिश की लेकिन अमेरिकी महिलाओं ने दबदबा बनाकर रखा और केटी बैम ने 42वें मिनट में अपनी टीम के लिए 1 और गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। 
 
मैच के आखिरी क्षणों में विपक्षी टीम ने 1 और गोल कर अपनी बढ़त को 3-0 कर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली। अमेरिका के लिए यह गोल गोंजालेज मेलिसा ने 51वें मिनट में किया। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख