बीमार डिंको सिंह के लिए धन जुटा रहे हैं विजेंदर और मनोज

Webdunia
बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (13:39 IST)
नई दिल्ली। भारत के अनुभवी मुक्केबाज विजेंदर सिंह और मनोज कुमार एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंको सिंह के लिए धन जुटाएंगे जो लिवर के कैंसर से जूझ रहे हैं और इलाज के लिए 25 अप्रैल को उन्हें यहां लाया जा रहा है। 
 
इन दोनों के अलावा कुछ अन्य मुक्केबाजों और कोचों ने वाट्सअप ग्रुप बनाया है और एक लाख रुपए एकत्र करके सीधे डिंको के खाते में भेजे जाएंगे। विजेंदर ने कहा, ‘हमारा एक वाट्सअप ग्रुप है जिसका नाम है ‘हममें है दम’। मनोज ने इस पर डिंको के बारे में लिखा। हमने उसके बैंक खाते की जानकारी ली और अब पैसे इकट्ठे कर रहे हैं।’ 
 
यह काम मंगलवार की शाम को शुरू हुआ। इसमें सभी ने एक हजार से लेकर 25000 तक का योगदान दिया है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने कहा, ‘हमने एक लाख रुपए से ज्यादा इकट्ठे कर लिए हैं जो सीधे उनके खाते में जाएंगे। मैने 25000 रुपए दिए हैं। किसी ने 11000 तो किसी ने 5 हजार दिए हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘डिंको हमारा हीरो है। हर मुक्केबाज का फर्ज है कि संकट के इस दौर में एक दूसरे की मदद करे।’ मनोज ने कहा, ‘यह हमारा कर्तव्य है। योगदान चाहे बड़ा हो या छोटा, हर रकम मायने रखती है। हमें उसके साथ खड़े होना है।’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख