विनेश फोगाट ने योगश्वर दत्त को बताया बृजभूषण का चमचा, लगाए इतने गंभीर आरोप

Webdunia
शुक्रवार, 23 जून 2023 (18:52 IST)
शीर्ष भारतीय पहलवान Vinesh Phogat विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कहा कि कुश्ती जगत Yogeshwar Dutt योगेश्वर दत्त को भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) WFI के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ‘पिछलग्गू’ के रूप में याद रखेगा।  इससे पहले लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर ने एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप ट्रायल से उन्हें और पांच अन्य पहलवानों को दी गई छूट पर सवाल उठाया था।

विनेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कुश्ती जगत को आपका बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रहेगा। महिला पहलवानों को तोड़ने में इतना जोर मत लगाओ, बहुत पक्के इरादे हैं इनके। ध्यान रखना कहीं ज्यादा जोर लगवाने से कमर न टूट जाए। रीढ़ तो पहले ही बृजभूषण के पैरों में रख चुके हो। तुम बहुत संवेदनहीन इंसान हो। जालिम के हक में खड़े हो, उसकी चापलूसी कर रहे हो।’’

एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में कई बार पदक जीत चुकी विनेश ने योगेश्वर की तुलना जयचंद से करते हुए कहा, ‘‘ जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे, यकीनन जालिमों के हौसले बुलंद रहेंगे।’’

इतिहास में कन्नौज के राजा जयचंद को पृथ्वीराज चौहान को हराने के लिए मोहम्मद गौरी के साथ साजिश रचने के लिए याद किया जाता है।विनेश ने इसके साथ ही योगेश्वर पर कई गंभीर आरोप लगाये।
योगेश्वर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने के लिए खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त छह सदस्यीय समिति का हिस्सा थे।

विनेश ने कहा, ‘‘ समिति की बैठक के बाद योगेश्वर ने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण और मीडिया में बता दिये। उसने कई महिला पहलवानों के घर फोन करके यह भी कहा कि अपनी लड़की को समझा लो। वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के खिलाफ बयान दे रहा था, उसके बावजूद उसे दोनों समितियों में रखा गया।’’

विनेश ने कहा, ‘‘वह पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकता रहा। सारा कुश्ती जगत समझ गया था कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली का झूठा खा रहा है।’’

उन्होंने योगेश्वर पर भारतीय सेना के ‘जवानों’, छात्रों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

विनेश ने कहा कि योगेश्वर कोई चुनाव नहीं जीत पाए क्योंकि वह गद्दार और ‘जहरीला नाग’ है।उन्होंने कहा, ‘‘तुम समाज से गद्दारी के कारण ही दो बार चुनाव में औंधे मुंह गिरे हो। मैं दावा करती हूं कि कभी जिंदगी में चुनाव नहीं जीतोगे क्योंकि समाज जहरीले नाग से हमेशा सावधान रहता है और उसे कभी पैर नहीं लगने देता।’’

विनेश ने योगेश्वर को चेतावनी दी कि बेहतर होगा कि वह महिला पहलवानों की मानसिक दृढ़ता को तोड़ने की कोशिश न करें क्योंकि उन्हें उनके जैसे ‘असंवेदनशील व्यक्ति’ नहीं हरा सकता है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

Wimbledon 2024 : बोपन्ना-एब्डेन दूसरे दौर में पहुंचे

रोहित शर्मा ने फैंस को देखते साथ ही दिखाई T20I WC ट्रॉफी (Video)

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए Team India ने पहनी खास जर्सी, जानें क्या है विशेषताएं

17 साल पहले मुंबई में हुई थी Victory Parade , बस का वीडियो हुआ वायरल

T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने हार्दिक पंड्या

अगला लेख
More