भारतीय कुश्ती महासंघ का यू-टर्न, विनेश फोगाट पर लगा निलंबन हटाया

Webdunia
रविवार, 12 नवंबर 2017 (19:48 IST)
कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवॉर्डी) 
 
भारतीय कुश्ती संघ ने यू-टर्न लेते हुए विनेश फोगाट पर लगा निलंबन वापस ले लिया है, जिसका मतलब है कि अब विनेश आगामी 15 से 18 नवंबर तक मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग ले सकती हैं। विनेश के साथ, फेडरेशन ने प्रवीण राणा और रविंदर खत्री पर लगा निलंबन भी हटा दिया है।
 
डब्ल्यूएफआई ने अनुशासनहीनता के लिए प्रसिद्ध महिला फ्रीस्टाइल पहलवान विनेश फोगाट के साथ ही प्रवीण राणा और रविंदर खत्री को निलंबित करते हुए आगामी सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए रोक लागा दीया था और अब सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप से कुछ दिन पहले, उन्होंने अपने निलंबन को रद्द कर दिया है।
 
भारतीय रेलवे के इन तीनों पहलवानो पर यह बैन हाल ही में तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात में हुए एशियाई इंडोर गेम्स में भाग नहीं लेने के कारण लगाया गया था। तीनों ने अंतिम क्षणों में वहां जाने से इन्कार कर दिया था जिसके चलते इन तीनों भार वर्गो में कोई भी भारतीय पहलवान चुनौती पेश नहीं कर पाया था। इन तीनों ने डब्ल्यूएफआई द्वारा दिए गए नोटिस के जवाब में कहा था कि चोट के कारण वह इस प्रतियोगिता में नहीं जा पाए।

 
2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने फेडरेशन को अपनी चोटों के बारे में अंधेरे में रखा था इस कार्य हेतु विनेश के बिना शर्त माफी माँगने के बाद भारतीय कुश्ती संघ ने कुश्ती हित में कदम उठाते हुए उसे माफ कर दिया है। अब, गीता और बबिता फोगाट की चचेरे बहन विनेश, 15 से 18 नवंबर तक सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में उपस्थित रहेंगी, जहां वे प्रवीण राणा और रविंदर खत्री के साथ रेलवे का प्रतिनिधित्व करेंगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख