भारतीय कुश्ती महासंघ का यू-टर्न, विनेश फोगाट पर लगा निलंबन हटाया

Webdunia
रविवार, 12 नवंबर 2017 (19:48 IST)
कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवॉर्डी) 
 
भारतीय कुश्ती संघ ने यू-टर्न लेते हुए विनेश फोगाट पर लगा निलंबन वापस ले लिया है, जिसका मतलब है कि अब विनेश आगामी 15 से 18 नवंबर तक मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग ले सकती हैं। विनेश के साथ, फेडरेशन ने प्रवीण राणा और रविंदर खत्री पर लगा निलंबन भी हटा दिया है।
 
डब्ल्यूएफआई ने अनुशासनहीनता के लिए प्रसिद्ध महिला फ्रीस्टाइल पहलवान विनेश फोगाट के साथ ही प्रवीण राणा और रविंदर खत्री को निलंबित करते हुए आगामी सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए रोक लागा दीया था और अब सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप से कुछ दिन पहले, उन्होंने अपने निलंबन को रद्द कर दिया है।
 
भारतीय रेलवे के इन तीनों पहलवानो पर यह बैन हाल ही में तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात में हुए एशियाई इंडोर गेम्स में भाग नहीं लेने के कारण लगाया गया था। तीनों ने अंतिम क्षणों में वहां जाने से इन्कार कर दिया था जिसके चलते इन तीनों भार वर्गो में कोई भी भारतीय पहलवान चुनौती पेश नहीं कर पाया था। इन तीनों ने डब्ल्यूएफआई द्वारा दिए गए नोटिस के जवाब में कहा था कि चोट के कारण वह इस प्रतियोगिता में नहीं जा पाए।

 
2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने फेडरेशन को अपनी चोटों के बारे में अंधेरे में रखा था इस कार्य हेतु विनेश के बिना शर्त माफी माँगने के बाद भारतीय कुश्ती संघ ने कुश्ती हित में कदम उठाते हुए उसे माफ कर दिया है। अब, गीता और बबिता फोगाट की चचेरे बहन विनेश, 15 से 18 नवंबर तक सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में उपस्थित रहेंगी, जहां वे प्रवीण राणा और रविंदर खत्री के साथ रेलवे का प्रतिनिधित्व करेंगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख