Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Vivo Pro Kabbadi में हरियाणा स्टीलर्स की पुणेरी पल्टन पर एकतरफा जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vivo Pro Kabbadi में हरियाणा स्टीलर्स की पुणेरी पल्टन पर एकतरफा जीत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (21:13 IST)
बेंगलुरु। वीवो प्रो कबड्‍डी लीग के 7वें चरण के 71वें मैच में सोमवार को पुणेरी पल्टन की बड़े अंतर से हुई सनसनीखेज हार ने सभी कबड्डी प्रेमियों को चौंका दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने पुणेरी पल्टन को 41-27 से करारी शिकस्त दी। मैच के हीरो बने हरियाणा स्टीलर्स के रेडर विकास खंडोला, जिन्होंने इस सीजन का 5वां सुपर 10 पूरा किया, ने 9 मैचों में 5 बार सुपर 10 की कामयाबी हासिल की है।
 
पुणेरी पल्टन की हार का सबसे बड़ा कारण टीम के स्टार खिलाड़ी मंजीत का फ्लॉप होना रहा। बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पहले हॉफ में 18-11 की बढ़त हासिल कर ली थी।

विकास खंडोला की रेडिंग का पुणेरी के पास कोई तोड़ नहीं था। इसके अलावा उसके डिफेंडरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। खेल के 32वें मिनट में पुणेरी पल्टन के दोबारा ऑलआउट होने के कारण उसने अपनी वापसी के तमाम दरवाजे बंद कर दिए। इस तरह हरियाणा स्टीलर्स ने यह एकतरफा मुकाबला 41-27 से जीता।
webdunia

हरियाणा स्टीलर्स दूसरे स्थान पर पहुंचा : रेडर विकास कंडोला के 18 रेड से हासिल किए 11 अंकों की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसके 12 मैचों में 41 अंक हो गए हैं। पुणेरी पल्टन के 12 मैचों में 25 अंक हैं और वे 10वें नंबर पर हैं।
 
रेड में हरियाणा ने 21 अंक बटोरे : हरियाणा स्टीलर्स ने इस मैच में रेड से 21 अंक जबकि पुणेरी ने रेड से 18 अंक हासिल किए। हरियाणा ने टैकल से 14 और पुणेरी ने 8 अंक लिए। हरियाणा ने ऑलआउट से 4 अंक जीते जबकि पुणेरी ऑलआउट से 1 भी अंक हासिल नहीं कर सकी।
   
webdunia
  
दोनों टीमों का प्रदर्शन : हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विनय और धर्मराज ने 5-5 अंक जबकि रवि कुमार और प्रशांत कुमार राय ने 4-4 अंक हासिल किए। सुनील ने 3 तथा विकास काले ने 2 अंक जुटाए। पुणेरी की तरफ से नितिन तोमर ने रेड से 8 अंक, सुरजीत सिंह ने 5 अंक, मंजीत और शुभम शिंदे ने 2-2 अंक अर्जित किए।

दोनों टीमें इस प्रकार थीं : हरियाणा स्टीलर्स : आमिर हुसैन, मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार, एचएन नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय (सभी रेडर), रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांदसिंह, कुलदीप सिंह (सभी डिफेंडर) तथा टिन पोंचो (ऑलराउंडर)।
 
पुणेरी पल्टन : नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया (सभी रेडर), शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे. शाहाजी (सभी डिफेंडर), अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा (ऑलराउंडर)।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

US Open में रोहन बोपन्ना की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त