फ्रेंच ओपन में 5 घंटों तक 5 सेटों के संघर्ष में जीते वावरिंका

Webdunia
सोमवार, 3 जून 2019 (16:30 IST)
पेरिस। स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने 5 सेटों के मैराथन संघर्ष में यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 
 
स्विस मास्टर रोजर फेडरर के 12वीं बार रोलां गैरों क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के बाद उनके हमवतन वावरिंका ने भी पुरूष ड्रॉ का रोमांचक मुकाबला जीता और 7-6, 5-7, 6-4, 3-6, 8-6 से जीत अपने नाम कर 5 घंटे 9 मिनट बाद अंतिम 8 में जगह पक्की कर ली। 
 
वावरिंका ने बैकहैंड के साथ मुकाबला समाप्त किया जिसे अंपायर के बेस लाइन से अंदर बताने के फैसले के साथ उनकी जीत सुनिश्चित हुई। स्विस खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा, इस मैच में हमने देखा कि केवल एक सेंटीमीटर भी विजेता बदल सकता है। मैं जितना इस जीत का हकदार था उतना ही सितसिपास भी थे। उनके लिए इस संघर्ष के बाद हारना आसान नहीं होगा। यह कड़ा मुकाबला था और मैं जीतकर खुश हूं। 
 
वावरिंका ने मैच में 16 एस और 62 विनर्स लगाए जबकि 55 बेजां भूलें भी कीं। छठी सीड यूनानी खिलाड़ी ने 61 विनर्स लगाए और 48 बेजां भूलें कीं। 20 साल के सितसिपास ने मैच के बाद कहा, मैंने इससे पहले जीवन में कभी इसका अनुभव नहीं किया है। लेकिन हारकर मैं बहुत निराश हूं। यह काफी समय बाद हुआ जब मैं किसी मैच के बाहर रोया। मैं इससे जितना हो सके सीखने का प्रयास करूंगा। 
 
महिला एकल में पेत्रा मारटिस ने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने एस्तोनिया की अनुभवी काइया कानेपी को 3 सेटों में 5-7, 6-2, 6-4 से हराया। उनका अगला मुकाबला चेक गणराज्य की मार्केटा वोंडरूसोवा से होगा जिन्होंने अनास्तासिजा सेवासोवा को लगातार सेटों में 6-2, 6-0 ये हराया। 
 
सातवीं सीड अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने 19वीं सीड और पूर्व नंबर एक स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा को एक घंटे 40 मिनट में लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। 
 
वहीं युगल में चीनी जोड़ियों के लिए जश्न मनाने का दिन रहा। झांग शुआई ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार जॉन पीयर्स के साथ मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जीत दर्ज की जबकि डुआन यिंगयिंग और झेंग सेसाई की चीनी जोड़ी ने महिला युगल में एनेट कोंटाविट और डारिया कसात्किना को तीसरे दौर में 5-7, 7-5, 6-4 से हराया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

Paris Olympics के लिए व्यक्तिगत कोटा हासिल किया अंकिता ने, इन देशों को हराया

T20I World Cup में दिखी कई खामियां, अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने में लगेगा समय

पाक का कर दिया बुरा हाल फिर भी बेशर्म बाबर नहीं है कप्तानी छोड़ने को तैयार

T20 World Cup 2024 : Super 8 की सारी टीमें पक्की, जानें कब और कहां देख सकेंगे भारत के मैच

BAN vs NEP : तंजीम और मुस्तफिजुर ने बिखेरी चमक, बांग्लादेश सुपर आठ में पहुंचा

अगला लेख