डेल पोत्रो ने वावरिंका को किया बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (22:21 IST)
लंदन। गैर वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए शुक्रवार को चौथी सीड स्विट्‍जरलैंड के स्टेनिसलॉस वावरिंका को 3-6, 6-3, 7-6, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। 
27 वर्षीय डेल पोत्रो ने दूसरे दौर का यह मुकाबला दो घंटे 43 मिनट में जीता। डेल पोत्रो ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुये बड़ी जीत हासिल की। वावरिंका ने बैक हैंड पर बेजां भूल की और मैच गंवा बैठे। उेल पोत्रो ने तीसरे सेट का टाई ब्रेक 7-2 से जीतने के बाद चौथे सेट में वावरिंका को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।
 
अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने 10 में से चार ब्रेक अंक जीते जबकि वावरिंका ने पांच में से तीन ब्रेक अंक जीते। डेल पोत्रो ने मैच में नौ एस लगाये और पहली सर्विस पर उनके अंक जीतने का प्रतिशत वावरिंका से ज्यादा रहा। अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने 23 विनर्स भी लगाए। वावरिंका ने दूसरी तरफ 15 एस और 47 विनर्स लगाए, लेकिन डेल पोत्रो की 25 बेजां भूलों के मुकाबले उनकी 48 बेजां भूलें भारी पड़ गईं।
 
चैंपियनशिप का पांचवां दिन वर्षा से प्रभावित रहा लेकिन इसी दिन सेंटर कोर्ट पर बंद छत के नीचे पुरुष एकल वर्ग का बड़ा उलटफेर भी हो गया। इससे पहले कल महिला एकल वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा को स्लोवाकिया की याना सेपेलोवा ने लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में ही बाहर कर दिया था। इस तरह प्रतियोगिता में दो दिनों में यह दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख