Wimbledon Semi Final : जैनिक सिनर (Jannik Sinner) ने शुक्रवार को विम्बलडन के सेमीफाइनल में दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को 6-3, 6-3, 6-4 से हरा दिया और अब फाइनल में उनका मुकाबला कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) से होगा। इससे पहले अल्काराज ने टेलर फ्रिट्ज़ (Taylor Fritz) को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।
नंबर एक रैंक वाले सिनर सेंटर कोर्ट में अपनी इस जीत के साथ पहली बार विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे हैं।
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2025
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
अल्काराज 22 साल की उम्र में लगातार तीसरा विम्बलडन खिताब और कुल मिलाकर छठा ग्रैंडस्लैम (Grand Slam) खिताब जीतने से एक मैच दूर हैं तथा उनकी टक्कर फाइनल में 23 साल के इतालवी खिलाड़ी सिनर से होगी।
दूसरे वरीय अल्काराज लगातार 24 मैचों की जीत की लय के साथ रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंच गए।
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2025
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
अल्काराज ने ऑल इंग्लैंड क्लब में 2023 और 2024 के खिताबी मुकाबलों में जोकोविच को हराया था तथा अब तक मेजर फाइनल में उनका रिकॉर्ड 5-0 है। इसमें एक महीने पहले फ्रेंच ओपन (French Open) में सिनर पर पांच सेटों में मिली वापसी की जीत भी शामिल है।
पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज पिछले साल अमेरिकी ओपन में सिनर से हारकर उप विजेता रहे थे। 2009 में एंडी रोडिक (Andy Roddick) के रोजर फेडरर (Roger Federer) से हारने के बाद फ्रिट्ज विम्बलडन फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बनने की कोशिश में जुटे थे। (भाषा)