विंबलडन : बोपन्ना क्वार्टर में, सानिया का सफर समाप्त

Webdunia
गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (18:25 IST)
लंदन। भारत के शीर्ष युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन चैंपियनशिप में अपनी जोड़ीदार के साथ मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली लेकिन स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा का तीसरे दौर का मुकाबला हारने के बाद टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है।  
      
मिश्रित युगल के तीसरे दौर के मुकाबले में बोपन्ना और कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की की 10वीं सीड जोड़ी ने क्रोएशिया के निकोला मेकटिक और एना कोंजुन की जोड़ी को 7-6, 6-2 से हराकर अंतिम आठ में स्थान पक्का कर लिया है। 
       
हालांकि मिश्रित वर्ग के मुकाबलों में भारत के लिए मिलाजुला परिणाम रहा और शीर्ष महिला भारतीय खिलाड़ी सानिया और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग को कोर्ट दो पर हुए मुकाबले में फिनलैंड के हेंनरी कोंटीनेन और ब्रिटेन की हीथर वाटसन की जोड़ी के हाथों 6-7, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ गई। 
       
सानिया इससे पहले महिला युगल में भी हार चुकी हैं और अब मिश्रित युगल में हारने के बाद उनका सफर विंबलडन में समाप्त हो गया है। सानिया-डोडिग ने पहले सेट में कड़ा संघर्ष किया, लेकिन फिर वह 88 मिनट में ही मुकाबला हार गए। इससे पहले बोपन्ना भी पुरुष युगल में हारकर बाहर हो चुके हैं और अब वे विंबलडन में अकेले भारतीय बचे हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख