शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन में दिखी कोरियाई एकता की झलक

Webdunia
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (23:25 IST)
प्योंगयोंग (दक्षिण कोरिया)। शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में आज यहां दोनों कोरियाई देशों के  खिलाड़ियों और अधिकारियों ने एक साथ मार्च किया। इस दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो-जोंग से हाथ मिलाया, जो ऐतिहासिक पल था।


शून्य से कम तापमान में हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में दक्षिण और उत्तर कोरिया के खिलाड़ी और अधिकारी नीले  और सफेद रंग के एकीकृत झंडे के साथ मैदान में पहुंचे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। कोरियाई  युद्ध के बाद किम यो-जोंग दक्षिण कोरिया जाने वाली अपने परिवार की पहली सदस्य हैं।

इससे पहले दोनों कोरियाई देशों ने 2006 में तुरिन में शीतकालीन ओलंपिक में एक साथ मार्च किया था। उन्होंने प्रतीकात्मक तौर पर 2000 और 2004 में क्रमश: सिडनी और एथेंस ओलंपिक में भी ऐसा किया था।

फिगर स्केटिंग की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया की किम यू-ना ने मशाल से ओलंपिक ज्योति प्रज्वलित की। उन्हें यह मशाल कोरिया की एकीकृत आईस हाकी टीम के दो खिलाड़ियों ने थमाया, जिसमें दोनों देशों की एक-एक खिलाड़ी शामिल थे। 

प्योंगयोंग में 9 से 25 फरवरी तक चलने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान स्कीइंग, स्केटिंग, ल्यूज, स्की जंपिंग, आइस हॉकी, स्नो बोर्डिंग जैसे 15 विभिन्न खेलों की 102 प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इनमें भारत सहित दुनियाभर से 90 देश हिस्सा ले रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले ओलंपिक टॉर्च रिले में हिस्सा लिया। बाक ने रिले के अंतिम दिन टॉर्च थामी। बाक ने प्योंगयोंग की ओलंपिक आयोजन समिति के प्रमुख ली ही बिम से ओलंपिक टॉर्च ग्रहण की और इसे 200 मीटर तक लेकर दौड़े।

इस अवसर पर बाक ने कहा, मैं सातवीं बार टॉर्च रिले में भाग ले रहा हूं, लेकिन हर बार ऐसा लगता है कि यह पहली बार है। मेरे लिए यह एक बहुत खास और भावुक क्षण है।'  शीतकालीन ओलंपिक खेलों को आयोजित करने वाला प्योंगयोंग शहर वर्ष 1994 में नोर्वे खेलों के बाद सबसे ठंडा शहर है। खेलों के दौरान यहां का तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्यियस के करीब रहने का अनुमान है।

ल्यूज एथलीट शिवा केशवन तथा क्रॉस कंट्री स्कायर जगदीश सिंह ने इन खेलों में हाथों में तिरंगा लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। विंटर ओलंपियन केशवन ने 1998 में जापान के नागानो में पदार्पण किया था।

भारत में लोकप्रिय जियो टीवी एप को आईओसी की ओर से शीतकालीन ओलंपिक खेलों के डिजीटल प्रसारण अधिकार दिए गए हैं। जियो टीवी आईओसी के साथ मिलकर भारत में मोबाइल एप पर इन खेलों का सीधा प्रसारण करेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख