यूरोप दौरे के लिए 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम घोषित

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (17:37 IST)
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने अगले महीने से शुरू होने जा रहे महिला हॉकी टीम के 15 दिवसीय यूरोप दौरे के लिए बुधवार को अपनी 18 सदस्यीय टीम घोषित कर दी जिसकी कप्तानी स्ट्राइकर रानी को सौंपी गई है।
 
महिला हॉकी टीम का दौरा 5 सितंबर से हॉलैंड में शुरू होगा, जो 15 दिनों तक चलेगा। भारतीय टीम की कप्तानी स्ट्राइकर रानी को जबकि गोलकीपर सविता के उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें डिफेंस की जिम्मेदारी दीप ग्रेस एका और सुनीता लाकड़ा जैसी खिलाड़ियों के पास होगी तो गोलकीपिंग का जिम्मा सविता और रजनी इतिमारपू संभालेंगी।
 
मिडफील्ड में नमिता टोपो, करिश्मा यादव और लिलिमा मिंज तथा फॉरवर्ड लाइन में अनुभवी पूनम रानी और वंदना कटारिया रहेंगी। महिला टीम का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में टीम को क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से शिकस्त मिली थी और वह निराशाजनक रूप से टूर्नामेंट में 8वें पायदान पर रही थी।
 
हालांकि वर्ष के शुरू में बेलारूस के खिलाफ भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की थी और कनाडा में हुए वर्ल्ड लीग राउंड 2 में वह पोडियम पर रही थी। लेकिन टीम अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सकी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाद, जोहानसबर्ग में वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल हार गई।
 
कप्तान रानी ने यूरोप दौरे को लेकर कहा कि मैं यह नहीं कहूंगी कि हमने वर्ष की शुरुआत अच्छी करने के बाद अपने प्रदर्शन को गिरा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही हम हार गए लेकिन इसके बावजूद हमें अपनी गलतियों से सीखने का मौका मिला। हमने बेंगलुरु कैंप में भी जोहानसबर्ग में की गई गलतियों को सुधारने पर काफी काम किया। हमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है और साथ ही मिलकर सकारात्मकता के साथ खेलना होगा ताकि अच्छे परिणाम हासिल कर सकें।
 
इस बीच 43 वर्षीय कोच शुअर्ड मरीने ने कहा कि हॉलैंड का दौरा जापान में होने वाले 2017 महिला एशिया कप से पहले खिलाड़ियों का पूल तैयार करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम हॉलैंड में नए संयोजन तलाशेंगे और पेनल्टी कॉर्नर तथा गोल करने की तकनीक में सुधार करेंगे। 
 
टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर- सविता (उपकप्तान), रजनी इतिमारपू। डिफेंडर- दीप ग्रेस एका, गुरजीत कौर, नवदीप कौर, सुनीता लाकड़ा, रश्मिता मिंज। मिडफील्डर- नमिता टोपो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल। फॉरवर्ड- रानी (कप्तान), पूनम रानी, वंदना कटारिया, रीना खोखर, लालरेमसियामी।
(वार्ता) 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख