यूरोप दौरे के लिए 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम घोषित

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (17:37 IST)
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने अगले महीने से शुरू होने जा रहे महिला हॉकी टीम के 15 दिवसीय यूरोप दौरे के लिए बुधवार को अपनी 18 सदस्यीय टीम घोषित कर दी जिसकी कप्तानी स्ट्राइकर रानी को सौंपी गई है।
 
महिला हॉकी टीम का दौरा 5 सितंबर से हॉलैंड में शुरू होगा, जो 15 दिनों तक चलेगा। भारतीय टीम की कप्तानी स्ट्राइकर रानी को जबकि गोलकीपर सविता के उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें डिफेंस की जिम्मेदारी दीप ग्रेस एका और सुनीता लाकड़ा जैसी खिलाड़ियों के पास होगी तो गोलकीपिंग का जिम्मा सविता और रजनी इतिमारपू संभालेंगी।
 
मिडफील्ड में नमिता टोपो, करिश्मा यादव और लिलिमा मिंज तथा फॉरवर्ड लाइन में अनुभवी पूनम रानी और वंदना कटारिया रहेंगी। महिला टीम का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में टीम को क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से शिकस्त मिली थी और वह निराशाजनक रूप से टूर्नामेंट में 8वें पायदान पर रही थी।
 
हालांकि वर्ष के शुरू में बेलारूस के खिलाफ भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की थी और कनाडा में हुए वर्ल्ड लीग राउंड 2 में वह पोडियम पर रही थी। लेकिन टीम अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सकी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाद, जोहानसबर्ग में वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल हार गई।
 
कप्तान रानी ने यूरोप दौरे को लेकर कहा कि मैं यह नहीं कहूंगी कि हमने वर्ष की शुरुआत अच्छी करने के बाद अपने प्रदर्शन को गिरा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही हम हार गए लेकिन इसके बावजूद हमें अपनी गलतियों से सीखने का मौका मिला। हमने बेंगलुरु कैंप में भी जोहानसबर्ग में की गई गलतियों को सुधारने पर काफी काम किया। हमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है और साथ ही मिलकर सकारात्मकता के साथ खेलना होगा ताकि अच्छे परिणाम हासिल कर सकें।
 
इस बीच 43 वर्षीय कोच शुअर्ड मरीने ने कहा कि हॉलैंड का दौरा जापान में होने वाले 2017 महिला एशिया कप से पहले खिलाड़ियों का पूल तैयार करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम हॉलैंड में नए संयोजन तलाशेंगे और पेनल्टी कॉर्नर तथा गोल करने की तकनीक में सुधार करेंगे। 
 
टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर- सविता (उपकप्तान), रजनी इतिमारपू। डिफेंडर- दीप ग्रेस एका, गुरजीत कौर, नवदीप कौर, सुनीता लाकड़ा, रश्मिता मिंज। मिडफील्डर- नमिता टोपो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल। फॉरवर्ड- रानी (कप्तान), पूनम रानी, वंदना कटारिया, रीना खोखर, लालरेमसियामी।
(वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख