लंदन में सज गया दुनियाभर के एथलीटों का मंच

Webdunia
शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (20:26 IST)
लंदन। दुनिया के 200 देशों से आए 1900 एथलीटों के साथ यहां लंदन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 16वें संस्करण की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। 13 अगस्त तक चलने वाली विश्व चैंपियनशिप में इस बार शुरुआत से ही दुनियाभर के ट्रैक एंड फील्ड के दीवानों की निगाहें जमैका के यूसेन बोल्ट पर लगी हुई हैं।
        
अपने 25 सदस्यीय दल के साथ भारत भी इस बार दुनियाभर के दिग्गज एथलीटों के बीच अपनी छाप छोड़ने के लक्ष्य के साथ उतरा है जहां दूतीचंद, नीरज चोपड़ा, मोहम्मद अनस, सिद्धांत तिंगालिया, अनु रानी, जी लक्ष्मणन, खुशबीर कौर, इरफान केटी जैसे भारतीय एथलीट इतिहास रचने की उम्मीद कर रहे हैं।  
        
आयोजकों को इस बार एथलेटिक्स के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि से यहां टूर्नामेंट में भारी दर्शक संख्या की उम्मीद है। चार से 13 अगस्त तक चलने वाली विश्व चैंपियनशिप में इस बार शुरुआत से ही दुनियाभर के ट्रैक एंड फील्ड के दीवानों की निगाहें जमैका के यूसेन बोल्ट पर लगी हुई हैं जहां वह करियर की आखिरी रेस के लिए उतरेंगे। इसके अलावा ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक मो फराह भी अपने घरेलू समर्थकों के बीच ट्रैक को अलविदा कह देंगे।
        
ब्रिटेन में भी पिछले कुछ वर्षों में और खासतौर पर वर्ष 2012 में लंदन में फराह और बोल्ट के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद से एथलेटिक्स की लोकप्रियता काफी बढ़ी है और चैंपियनशिप के आयोजक इस बार इसी को भुनाने की कोशिश में हैं। 
 
हालांकि आयोजन समिति ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) तथा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक नियमों के कारण विश्व चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह को इस बार बहुत भव्य नहीं किया जाएगा। 
        
इस बीच आईएएएफ ने फैसला किया है कि वह रूस के चैंपियनशिप में निलंबन को जारी रखेगा जबकि रूसी एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष दिमित्रि शायलाखतिन सार्वजनिक रूप से डोपिंग को लेकर माफी मांग चुके हैं। 
 
आईएएएफ की आमसभा में रूस पर नवंबर 2015 में लगाए गए निलंबन को 166-21 के अंतर से पास किया गया था। हालांकि रूस के करीब 19 एथलीटों को बिना रूसी झंडे के तहत स्वतंत्र एथलीट के रूप में उतरने की अनुमति दे दी गई है।
         
वहीं अरब के पांच देशों से रिश्ते खत्म होने के बाद कतर की टीम इस बार यहां और बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतर रही है जिसने पिछले संस्करण में दो स्वर्ण सहित पांच पदक जीते थे। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख