शुभंकर की नजरें विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप खिताब पर

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (18:17 IST)
शंघाई। विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप (डब्ल्यूसीजी) - एचएसबीसी चैम्पियन्स में पहली बार भाग ले रहे भारत के युवा गोल्फर शुभंकर शर्मा की नजरें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खिताब जीतने पर होगी। 
 
 
शुभंकर गुरुवार से यहां के शीशान अंतरराष्ट्रीय गोल्फ क्लब में शुरू हो रहे 1 करोड़ डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट को जीतने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी बनने चाहते है। 
 
एशियाई टूर की ओर से जारी बयान में शुभंकर ने कहा, 'मैं इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहा हूं। मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण सप्ताह होने वाला है क्योंकि इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे है और मैं भी इसका हिस्सा हूं।' 

उन्होंने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि इस साल सभी बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिला है। अब मैं इन खिलाड़ियों के साथ खेलने में ज्यादा सहज रहता हूं। मुझे पता है कि मेरा खेल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की तरह हैं।'  
 
शुभंकर ने पिछले साल दिसंबर में जोहानिसबर्ग ओपन के रूप में पहला एशियाई टूर का खिताब जीता था। इसके दो महीने के बाद उन्होंने मलेशिया में भी जीत दर्ज की। 
 
वह इस साल मैक्सिको डब्ल्यूसीजी में शुरुआती दो दौर के बाद शीर्ष पर रहने के बाद नौ स्थान पर रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख