महिला विश्व चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों को कड़ा ड्रॉ

Webdunia
बुधवार, 18 मई 2016 (17:46 IST)
अस्ताना (कजाखस्तान)। 5 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) बेहद प्रतिस्पर्धी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पहले दौर में यहां स्वीडन की जुलियाना सोडरस्ट्रोम से भिड़ेंगी। इसमें केवल 3 भारतीय मुक्केबाजों को वरीयता दी गई है।
महिला मुक्केबाजों की ओलंपिक में 3 भार वर्गों 51 किग्रा, 60 किग्रा और 75 किग्रा के लिए यह अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है। इसमें ओलंपिक के 12 टिकट दांव पर लगे होंगे जिसका मतलब है इन तीनों भार वर्गों में क्वालीफाई करने के लिए मुक्केबाज को कम से कम सेमीफाइनल तक पहुंचना होगा।
 
मैरीकॉम के अलावा जिन अन्य भारतीयों की निगाह ओलंपिक में जगह बनाने पर टिकी रहेगी उनमें एल. सरिता देवी (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) शामिल हैं। उम्मीद के अनुरूप इन तीनों भार वर्ग में सबसे अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। 51 किग्रा में 49, 60 किग्रा में 47 और 75 किग्रा में 34 मुक्केबाज अपना भाग्य आजमाएंगी।
 
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम की निगाह रिकॉर्ड 6ठे स्वर्ण पदक पर होगी। वे और एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता सरिता गुरुवार को रिंग पर उतरेंगी। सरिता का मुकाबला बेलारूस की अला यार्शविच से होगा और यदि वे इसमें जीत दर्ज कर लेती हैं तो इस मणिपुरी को मैक्सिको की विक्टोरिया टोरेस से भिड़ना होगा। दूसरी तरफ पूजा को पहले दौर में बाई मिली है और वे 20 मई को उक्रेन की मारिया बोरूस्ता से भिड़ेंगी।
 
पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निखत जारीन 54 किग्रा में 20 मई को ऑस्ट्रेलिया की बियान्सा अल मीर का सामना करेंगी। पवित्रा (64 किग्रा) को भी दूसरी वरीयता दी गई है और उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की स्काई निकोलसन और क्रोएशिया की एंतोनिया पाविच से होगा।
 
स्वीटी (81 किग्रा) तीसरी भारतीय हैं जिन्हें वरीयता दी गई है। उन्हें दूसरी वरीयता दी गई है और उनका मुकाबला बेलारूस विक्टोरिया केबिकावा से होगा।
 
सोनिया लाथर (57 किग्रा) का सामना मंगोलिया की गुंडेगमा म्यागमार जबकि मीना रानी (69 किग्रा) का जर्मनी की नादिन अपेट्ज से होगा। सीमा पूनिया (81 किग्रा से अधिक) 23 मई को अजरबेजान की अयनूर रजाएवा से भिड़ेंगी। (भाषा)
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

अगला लेख