महिला पहलवानों ने किया निराश, साक्षी और विनेश से उम्मीद

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (23:35 IST)
पेरिस। ग्रीको रोमन पहलवानों से मिली हताशा के बाद विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को मुकाबलों में उतरीं चार महिला पहलवानों ललिता (55 किग्रा), पूजा ढांडा (58), शिल्पी श्योरण (63) और पूजा (75) ने भी निराश किया और भारत की झोली खाली रही।
          
भारत को अब प्रतियोगिता में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक (60) और विनेश फोगाट (48) से उम्मीदें रह गई हैं जो गुरुवार को चौथे दिन दो अन्य महिला पहलवानों शीतल तोमर (53) और नवजोत कौर (69) के साथ उतरेंगी।
          
सुबह पहली कुश्ती से ही महिला कुश्तियों का आगाज हुआ। भारत की स्टार महिला पहलवान पूजा ढांढा ने मेजबान देश फ्रांस की सोनिया मिशेल बाऊडिन को मात्र 36 सेकंड में चित कर मुकाबला आसानी से जीत लिया। अगले मुकाबले में चीन की निंगनिंग रोंग के खिलाफ पूजा बहुत ही आक्रामक अंदाज में दिखाई दीं। पूजा ने शुरुआती दो मिनट में रोंग पर 8-0 की बढ़त बना ली।
             
पहला राउंड समाप्त होते-होते पूजा का दमखम जवाब दे गया और उन्होंने जितने अंक लिए थे, उतने ही गंवा दिए। पहले राउंड की समाप्ति पर स्कोर 8-8 पहुंच गया। दूसरे राउंड में पूजा की सहन-शक्ति और स्टेमिना बिल्कुल खत्म हो गया। चीनी पहलवान ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए स्कोर 12-8 पहुंचा कर मुकाबला जीत लिया। 
 
पूजा को हराने वाली चीनी पहलवान अपना अगला मुकाबला ट्यूनीशिया की मारवा अमरी से 6-7 से गंवा बैठीं। इसके साथ ही 58 किग्रा वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। पूजा को 27 पहलवानों के बीच 11वां स्थान मिला।
 
55 किग्रा में ललिता सहरावत ने अपने पहले मुकाबले में पोलैंड की पाऊला कोचलोव पर दबाव बना दिया। कुश्ती के पहले मिनट में ही पोलैंड की पहलवान चोटिल हो बैठीं और उन्हें कंधे की गंभीर चोट लगी। ललिता ने इस तरह कोचलेव के हटने से मुकाबला जीत लिया। 
            
अगले मुकाबले में ललिता कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और रूस की मारिया गुरोवा से 0-3 से पराजित हो गईं। मारिया इसके बाद बेलारूस की इरिना कुराच्किना से 0-8 से हार गईं। मारिया की हार के साथ ही ललिता स्पर्धा से बाहर हो गईं और उन्हें 24 पहलवानों में आठवां स्थान मिला।
            
63 किग्रा में शिल्पी श्योरण अपने पहले मुकाबले में मंगोलिया की ओरखोल पुरेव्डोर्ज से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 0-10 से पराजित हो गईं। मंगोलियाई पहलवान ने फिर लगातार मुकाबले जीतते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया। 
 
मंगोलियाई पहलवान के फाइनल में पहुंचने के कारण शिल्पी को रेपेचेज राउंड में उतरने का मौका मिला लेकिन वे इसे भुना नहीं पाईं। रेपेचेज के पहले ही मुकाबले में शिल्पी को स्वीडन की जोहानसन हिना कैटरिना ने 55 सेकंड में चित कर दिया। उन्हें 23 पहलवानों के बीच 23वां स्थान मिला।
            
75 किग्रा में पूजा सिहाग ने अपने पहले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। मुकाबले में पिछड़ रहीं पूजा ने अंतिम मिनट में ऐसा दांव खेला कि मिस्र की हमजा इब्राहीम चारों खाने चित हो गईं। पूजा अपनी जीत की ख़ुशी ज्यादा देर नहीं मना सकीं। उन्हें अगले दौर में कनाडा की अनुभवी पहलवान जुस्टिना रेनी डी स्टासियो ने 7-0 से धो दिया। 
           
कनाडाई पहलवान सेमीफाइनल में पहुंचकर पराजित हुईं। कनाडा की पहलवान फाइनल में नहीं पहुंच पाईं, जिससे पूजा को रेपेचेज राउंड में उतरने का मौका नहीं मिल पाया। उन्हें 21 पहलवानों के बीच आठवां स्थान मिला। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

अगला लेख