नरसिंह यादव पर फैसला सोमवार को

Webdunia
शनिवार, 30 जुलाई 2016 (22:48 IST)
नई दिल्ली। पहलवान नरसिंह यादव के ओलंपिक में खेलने को लेकर रहस्य और गहरा गया जब राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने फैसला सोमवार तक के लिए टाल दिया। नाडा की सुनवाई शनिवार को आठ घंटे तक चली। नाडा के डीजी नवीन अग्रवाल ने कहा कि पैनल ने कई दस्तावेजों का अध्ययन किया और फैसला सोमवार को सुनाएगी।
उन्होंने कहा, पैनल आज फिर बैठी थी और पूरे मामले की समीक्षा की। पैनल का फैसला सोमवार को चार बजे आएगा। उन्होंने कहा, इस मैराथन बैठक और फैसले में विलंब का कारण यह है कि कई दस्तावेजों पर गौर करना है और दलीलें लंबी चलीं। हमें उम्मीद है कि न्याय होगा। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी से इनकार कर दिया।
 
नरसिंह को प्रतिबंधित अनाबालिक स्टेरायड मेथानडिएनोन के सेवन का दोषी पाया गया था लेकिन उन्‍होंने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है। उसकी जगह रियो ओलंपिक की टीम में प्रवीण राणा को रखा गया है।
 
इससे पहले दो दिन तक चली सुनवाई में नरसिंह और उसके वकीलों ने अपना पक्ष रखा। बुधवार को दूसरे डोप टेस्ट में भी नाकाम पाए जाने के बाद नरसिंह की रियो जाने की उम्मीदों पर लगभग तुषारापात हो गया।
 
साजिश को साबित करने के नरसिंह के अंतिम प्रयास भी नाकाम रहे क्योंकि एक जूनियर पहलवान को सोनीपत स्थित साइ सेंटर की मेस में नरसिंह के खाने में कुछ मिलाते देखने का दावा करने वाले दोनों रसोइयों ने नाडा की पैनल के सामने बयान बदल दिया। 
 
यादव के पिता ने किया विरोध प्रदर्शन, उच्चस्तरीय जांच की मांग : पहलवान नरसिंह यादव के पिता और उनके कई समर्थकों ने वाराणसी के रवींद्रपुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
 
नरसिंह के पिता पिता पंचम यादव ने दावा किया कि उनका बेटा निर्दोष है और वह विरोधियों की साजिश का शिकार हुआ है, जो उसे खेलों से बाहर करना चाहते थे। नरसिंह के पैतृक गांव नीमा और उसके आसपास के गांवों के लोग प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और उच्चस्तरीय जांच की मांग की। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख