Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाथरस के भारत केसरी ने जीती अड़ींग दंगल की आखिरी कुश्ती

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाथरस के भारत केसरी ने जीती अड़ींग दंगल की आखिरी कुश्ती
, शुक्रवार, 2 मार्च 2018 (14:03 IST)
सांकेतिक फोटो
मथुरा। मथुरा जनपद के अड़ींग कस्बे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला जगन प्रसाद गुप्ता की स्मृति में होने वाली अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता की आखिरी कुश्ती जीतकर हाथरस के हरकेश पहलवान ने 51 हजार रुपए का इनाम जीत लिया है। उन्होंने पंजाब के कुलविंदर सिंह को हराया। 
 
होली के अवसर पर 20 वर्ष से लगातार आयोजित किए जा रहे इस दंगल में लगातार तीन वर्षों तक आखिरी कुश्ती जीतकर हरकेश ने कल सवा किलो चांदी की गुर्ज (दंगल विजेता को प्रदान किया जाने वाला स्मृति चिह्न) भी अपने नाम कर ली।
 
दंगल कमेटी के अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी एवं कोषाध्यक्ष रणवीर चैधरी ने बताया, ‘दंगल में दूसरा स्थान राजस्थान के भीम पहलवान का रहा, जिन्होंने बसेला के शिब्बो पहलवान को हराकर 31 हजार रुपए का इनाम जीता। तीसरे स्थान के लिए 21 हजार रुपए की छह कुश्तियां कराई गईं।’ 
 
उन्होंने बताया, ‘इनमें विक्रम पहलवान निवासी जानू ने दिल्ली के प्रवीण पहलवान को पराजित किया। दूसरी कुश्ती के विजेता मुनीष पहलवान (दिल्ली) रहे। बाकी चार कुश्तियां बराबरी पर छूटीं। 11 हजार रुपए की भी कई कुश्तियां हुईं। इससे कम मूल्य की कुश्तियां दंगल समाप्त होने तक होती रहीं।’ 
 
आयोजन समिति के सदस्य दिलीप यादव के अनुसार दंगल में छह राज्यों के सैकड़ों पहलवानों ने भाग लिया। छह घण्टे के इस आयोजन को देखने के लिए कई हजार की संख्या में ऐतिहासिक टीले पर शिरकत की। विभिन्न कुश्ती प्रतियोगिताओं में कमेटी ने कुल चार लाख रुपए के पुरस्कार वितरित किए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया के कोच भरत अरुण का ये है नया टारगेट...