योगेश्वर दत्त चाहते हैं 'स्वर्ण' के साथ ओलंपिक यात्रा का अंत...

Webdunia
मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (07:55 IST)
नई दिल्ली। दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त आगामी रियो खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी ओलंपिक यात्रा का अंत करना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि वे अपने इस आखिरी मुकाबले को ‘यादगार’ बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
 
अपने आखिरी ओलंपिक में भाग लेने की तैयारियों में जुटे लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर रियो डि जनेरियो में 65 किग्रा भार वर्ग में भाग लेंगे। योगेश्वर ने भारतीय ओलंपियन्स संघ (ओएआई) के लांच के अवसर पर कहा कि यह मेरा चौथा और आखिरी ओलंपिक होगा और इसलिए मैं स्वर्ण पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। 
 
हरियाणा के गोहाना का रहने वाला यह 33 वर्षीय पहलवान जानता है कि लोगों ने उनसे क्या उम्मीद लगा रखी है। रियो जाने वाला भारतीय दल आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला जिन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दी। 
 
अगस्त में होने वाले खेल महाकुंभ से पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात के बारे में योगेश्वर ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात बहुत अच्छी रही। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ इसलिए हम सभी का इससे बहुत उत्साह बढ़ा है। मानेकशां केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक खिलाड़ी से बात की और उन्हें 5 से 21 अगस्त तक होने वाले खेलों के लिए शुभकामनाएं दीं। 
 
अपनी तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं दिन में पांच से छ: घंटे अभ्यास कर रहा हूं जिसमें जिम में बिताया समय भी शामिल है। मैं रियो के अनुभव को यादगार बनाना चाहता हूं। एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि मेरे अब तक पांच ऑपरेशन हो चुके हैं लेकिन जहां तक तैयारियों की बात है तो मैं अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ करता हूं। हमसे काफी उम्मीद लगाई गई है और दबाव है लेकिन हम इससे निबटने और दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। 
 
योगेश्वर से पूछा गया कि क्या वे रियो के बाद संन्यास ले लेंगे तो उन्होंने 2018 तक खेलते रहने की संभावना से इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह मेरी फिटनेस पर निर्भर करता है। यदि मैं फिट रहा तो 2018 तक खेलता रहूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि संन्यास लेने के बाद उनकी योजना अपने गांव के करीब कुश्ती अकादमी खोलने की है। इस बीच विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज जीतू राय ने कहा कि उन्होंने फिर से लय हासिल कर ली है। 
 
उन्होंने कहा कि आखिरी विश्व कप में पदक जीतना बहुत महत्वपूर्ण था। जहां तक कुछ चीजों की बात है तो मैंने कुछ लय खो दी थी लेकिन उस पदक से मैंने लय हासिल कर ली है। जीतू ने बाकू, अजरबैजान में पिछले विश्व कप में एयर पिस्टल में रजत पदक जीता था। उन्होंने कहा कि मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहने पर भी काफी ध्यान दे रहा हूं। मुझ पर पर दबाव है और महत्वपूर्ण यही है कि आप दबाव कैसे झेलते हो।
 
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकॉम ने कहा कि मैं खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए विशेष तौर पर इस कार्यक्रम के लिए आई हूं। इस बार कम मुक्केबाज (रियो के लिए केवल तीन मुक्केबाज क्वालीफाई कर पाए) हैं, लेकिन हम उन्हें पूरा समर्थन देंगे।
 
मेरीकॉम भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत की पुरुष और महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीमें फाइनल्स तक पहुंचने में सफल रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमें अब से शुरुआत करके एक महीने में अपने चरम पर पहुंचना होगा। हमें 19 अगस्त तक अपने चरम पर रहना चाहिए। 19 अगस्त को ही रिले का फाइनल है। यदि हम आज चरम पर है तो हम कुछ नहीं कर सकते।
 
निर्मला शेरोन के बारे में उन्होंने कहा कि यदि उसने क्वालीफाई किया है तो वह जाएगी।  सीमा पूनिया और उनके अभ्यास पर खर्चे के बारे में पूछे जाने पर सुमरिवाला ने कहा कि वे लगातर अच्छा प्रदर्शन करने वाली एथलीट हैं। वे पहली एथलीट थी जिनके अभ्यास के लिए 75 लाख रुपए मंजूर किए गए थे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख