भारतीय युवाओं के पास बड़े मंच पर चमकने का मौका

Webdunia
रविवार, 31 दिसंबर 2017 (22:58 IST)
पुणे। युकी भांबरी की अगुआई में भारत के युवा खिलाड़ियों के पास सोमवार से यहां शुरू हो रहे पहले टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में हालात का फायदा उठाकर नए सत्र की शानदार शुरुआत करने का मौका होगा जबकि विंबलडन के फाइनल में जगह बनाने वाले दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी मारिन सिलिच प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे।

घरेलू खिलाड़ियों की राह आसान नहीं होगी, लेकिन युकी और रामकुमार रामनाथन ने 2017 में शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया जिससे उनके यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जगी है। इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के अलावा सुमित नागल भी वित्तीय कारणों से चेन्नई से यहां स्थानांतरित हुए इस टूर्नामेंट के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में सफल रहे।

उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड के जरिए मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। युगल में घरेलू खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है जहां मेजबान देश की चार जोड़ियां होंगी। अक्टूबर 2015 से बालेवाड़ी खेल परिसर में कोई मैच नहीं गंवाने वाले युकी को पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन काधे का सामना करना है जो ओकलाहोमा विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसी साल पेशेवर सर्किट में लौटे हैं और उनकी रैंकिंग 600 से भी नीचे है।

मौजूदा फार्म को देखते हुए युकी के कम से कम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद की जा रही है और अर्जुन को हराने के बाद उन्हें दुनिया के 81वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के पियरे ह्यूज हर्बर्ट का सामना करना पड़ सकता है।

अंताल्या ओपन में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी डोमीनिक थिएम को हराने वाले रामकुमार को पहले दौर में स्पेन के दुनिया के 108वें नंबर के खिलाड़ी करबालेस बेइना का सामना करना है। पहले दौर की बाधा पार करने पर रामकुमार का सामना सिलिच से होगा और यह भारतीय खिलाड़ी के पास देश के सबसे बड़े टेनिस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने का मौका होगा।

नागल ने स्पेन के एड्रियन मेनेंडेज मसेइरास को अंतिम क्वालीफाइंग राउंड में 6-2, 3-6, 6-4 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। प्रजनेश गुणेश्वरन को हालांकि ब्राजील के शीर्ष वरीय थियागो मोंटेइरो के खिलाफ 5-7, 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे वे मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में विफल रहे।

पिछले साल चेन्नई ओपन के दूसरे सत्र में शिकस्त झेलने वाले सिलिच का सत्र का अंत काफी खराब रहा और वे लंदन में सत्रांत एटीपी टूर फाइनल्स में अपने तीनों मैच हार गए। क्रोएशिया के सिलिच टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे गत चैंपियन रोबर्टो बतिस्ता आगुत सहित लगभग सभी खिलाड़ियों को हरा चुके हैं और सेमीफाइनल से पहले उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की संभावना काफी कम है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

निशानेबाजी में जो प्रतिभा है, वह अन्य खेलों में नहीं है: अभिनव बिंद्रा

अगला लेख