क्वींस बैटन का इंदौर में शानदार स्वागत

Webdunia
गुरुवार, 16 सितम्बर 2010 (22:03 IST)
ND
राष्ट्रमण्डल खेल 2010 की क्वींस बैटन रिले का आज इंदौर पहुँचने पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। समापन अवसर पर स्टेडियम में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किय गए।

इंदौर शहर में लेटर्न चौराहे पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अगवानी कर बैटन रिले का स्वागत किया। इसके बाद विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष रमेश मैंदोला, अंतरराष्ट्रीय पहलवान पप्पू यादव ने बैटन हाथों में थामी। यहाँ से मैराथन दौड़ के रुप में इसे स्टेडियम तक पहुँचाया गया। रास्ते भर इसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ..अर्जुन तथा विक्रम अवार्ड प्राप्त खिलाड़ियों ने इसे अपने हाथों में रखा।

इसके बाद स्टेडियम में सैकडों विद्यार्थियों खिलाड़ियों, अधिकारियों और खेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस मौके पर संभागायुक्त बसंत प्रताप सिंह, कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह, डीआईजी पवन श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। स्टेडियम में बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

समापन समारोह को संबधित करते हुए उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन देश में होना गौरव की बात है। साथ ही हमारे लिए यह भी गौरव है कि बैटन इंदौर आई। हमारा फर्ज है कि हम सब मिलकर राष्ट्रमण्डल खेलों को सफल बनाए तथा देश की प्रतिष्ठा बढ़ाएँ। यह रिले 17 सितम्बर को सुबह इंदौर से रवाना होगी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे