मैरीकॉम और कविता सेमीफाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 17 सितम्बर 2010 (17:23 IST)
FILE
चार बार की चैंपियन भारत की एमसी मैरीकॉम और कविता ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का कर लिया है।

मैरीकॉम (48 किग्रा) ने क्वार्टरफाइनल में वेल्स की लिंसी होल्डअवे को एकतरफा मुकाबले में 9-2 से जमीन सुंघाते हुए लगातार पाँचवीं बार यह खिताब जीतने के लिए मजबूती से कदम बढ़ा लिए। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला फिलीपींस की एलिस अप्परी से होगा जिन्हें वह छह वर्ष पहले हुए मुकाबले में शिकस्त दे चुकी हैं।

कविता ने 81 किग्रा से ज्यादा भारवर्ग में रोमानिया की एड्रियाना होसू को 9-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहाँ उनका मुकाबला शुक्रवार को यूक्रेन की केटरीना कुझेल से होगा। मैरीकॉम और कविता ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ काँस्य पदक पक्का कर लिया है।

लेकिन एक अन्य भारतीय मुक्केबाज लक्ष्मी पडिया (81 किग्रा) को क्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान की मेरिना वोल्नोवा के हाथों 4-।8 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

लगातार चार बार की चैंपियन मणिपुर की मैरीकॉम ने पहले राउंड में 2-1 से आगे थी लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने विपक्षी मुक्केबाजी पर मुक्कों की बरसात करते हुए 6-2 से बढ़त बना ली। अंतिम राउंड में भी उन्होंने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और 9-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दो बच्चों की माँ मैरीकॉम ने मुकाबले के बाद कहा कि मेरे लिए यह मुकाबला आसान रहा। इससे पहले कभी हमारा मुकाबला नहीं हुआ था लेकिन मैं इसे हलके में नहीं ले रही थी।

सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही मैरीकॉम को कम से कम काँस्य पदक मिलना तो तय है। इसके साथ ही उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के सभी छह संस्करणों में पदक जीतने का अनूठा रिकॉर्ड भी बना लिया है। पहले संस्करण में मैरीकॉम ने रजत पदक जीता था और उसके बाद लगातार चार बार स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]