मैसी को अपेक्षित सुरक्षा मिले-मेराडोना

Webdunia
सोमवार, 28 जून 2010 (17:24 IST)
FILE
अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कोच डिएगो म ेराडोना ने फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के मैच में रैफरी की भारी भूल पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी टीम की खिताब जीतने की उम्मीद का आधार माने जा रहे लियोनल मेसी के लिए अपेक्षित सम्मान और सुरक्षा की माँग की है।

प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना की मैक्सिको पर 3-1 की जीत वाले मुकाबले में मैक्सिकन खिलाड़ियों ने अर्जेंटीना के स्ट्राइकर कार्लोस टेवेज द्वारा किए गए मैच के पहले गोल को ऑफ साइड मानते हुए उसका विरोध किया था।

इस पर बहस-मुबाहिसे के दौरान मेराडोना ने पाँच बार फाउल के शिकार हुए मैसी के बचाव में बात कही।

टेवेज के गोल पर मैक्सिकन कोच जेवियर अगुइरे की नाराजगी पर मेराडोना भी आक्रामक हो गए और उन्होंने कहा कि वे (अगुइरे) वैसा ही महसूस कर रहे होंगे जैसा कि खेल के दौरान मैसी को चारों तरफ से किक मारे जाने पर मुझे अहसास हो रहा था और रैफरी मूकदर्शक बना रहा।

मेराडोना ने कहा कि वह गोल बिलकुल सामान्य-सा था। जब मैसी जैसे अच्छे खिलाड़ियों के पास गेंद पहुँचती है तो उन्हें चोट पहुँचाने की कोशिश की जाती है। मैसी के पास गेंद पहुँचते ही प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी उन्हें किक मारना चाहते हैं, यह शर्मनाक है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या