राष्ट्रमंडल खेलों में मुफ्त कंडोम की योजना

Webdunia
सोमवार, 2 अगस्त 2010 (18:34 IST)
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के महानिदेशक के चंद्रमौली ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में आने वाले खिलाडियों, कोच और अन्य अधिकारियों के लिए सभी प्रमुख ब्रांड के मुफ्त कंडोम उपलब्ध कराए जाएँगे और इस संबंध में दिल्ली सरकार से बातचीत चल रही है।

चंद्रमौली ने एक समारोह में कहा कि नाको के अधिकारियों की इस संबंध में दिल्ली सरकार से बातचीत चल रही है कि राष्ट्रमंडल खेलों में आने वाले खिलाडियों, कोच और अन्य अधिकारियों को कंडोम उपलब्ध कराने के लिए मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।

एक सवाल के जवाब में मौली ने कहा कि केवल खिलाड़ियों को अलग से ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। खेलों में शामिल होने वाले लोगों को भी ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कंडोम मशीन कहाँ पर लगेगी इसका फैसला दिल्ली सरकार को करना है। (भाषा)

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?