साइना और सिंधु सैयद मोदी ग्रां प्री के सेमीफाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 24 जनवरी 2014 (23:04 IST)
FILE
लखनऊ। देश की शीर्ष शटलर साइना नेहवाल और विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु ने शुक्रवार को यहां सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

बीबीडी एकेडमी में खेली जा रही ग्रां प्री में शीर्ष वरीय साइना ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वी बेलेट्रिक्स मैनुपुट्टी को आसानी से 21-15, 21-15 से पराजित करके अंतिम चार में जगह बनाई। इस सत्र में अपने पहले खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए साइना ने अपने दमदार खेल से इंडोनेशियाई खिलाड़ी को बेबस कर दिया।

दूसरी वरीयता प्राप्त गत उपविजेता सिंधु सातवीं वरीय इंडोनेशियाई खिलाड़ी हेरा डेसी को आसानी से 21-11, 21-13 से पराजित करके शान से सेमीफाइनल में पहुंचीं। उन्होंने अपने शानदार खेल के दम पर इंडोनेशियाई खिलाड़ी को पराजित करने में सिर्फ 34 मिनट का वक्त लगाया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त लिंडावेनी फनेत्री से होगा जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में भारत की अरुंधति पंटावने को 21-10, 21-7 से शिकस्त दी।

पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीय चार खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद सबकी निगाहें राष्ट्रीय चैम्पियन के. श्रीकांत पर लगी थीं और उन्होंने निराश भी नहीं किया। उन्होंने 11वीं वरीयता प्राप्त हमवतन बी. साई प्रणीत को एक घंटे 12 मिनट तक खिंचे मुकाबले में 21-18, 20-22, 21-12 से पराजित करके अगले दौर में जगह बना ली। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय से होगा जिन्होंने मलेशिया के जुलफादली जुलकिफली को 21-19, 21-14 से हराया।

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी आदित्य प्रकाश ने जुल्करनैन जैनुद्दीन को 21-19, 18-21, 21-16 से पराजित किया। वहीं नौंवी वरीयता प्राप्त चीन के झिउ सोंग ने भारत के शुभंकर डे को 21-18, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

स्पिन गेंदबाजों ने लगा दी ब्लैक कैप्स की लंका, पहला वनडे मैच 45 रनों से जीता

BGT से पहले अभ्यास सत्र की रिकॉर्डिंग पर आमने सामने हुई BCCI और ACB (Video)

360 डिग्री आक्रमण के तरीके से मिली जीत, कप्तान सूर्या ने दिया बयान

पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन, शाहीन और बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर वन