साइना सातवें, सिंधु 10वें स्थान पर पहुंचीं

Webdunia
गुरुवार, 30 जनवरी 2014 (19:14 IST)
FILE
नई दिल्ली। लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने वाली लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल गुरुवार को कुआलालम्पुर में जारी विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 2 पायदान चढ़कर 7वें स्थान पर पहुंच गई। टूर्नामेंट में उपविजेता रही पीवी सिंधु भी 55,752 रैंकिंग अंक के साथ शीर्ष 10 में लौट आई है।

लखनऊ में 15 महीने का खिताबी सूखा दूर करने वाली साइना को 7,000 रैंकिंग अंक मिले थे। अब उसके 14 टूर्नामेंटों में 59,680 अंक हैं।

टूर्नामेंट में उपविजेता रही पीवी सिंधु भी 55,752 रैंकिंग अंक के साथ शीर्ष 10 में लौट आई है। उसे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से 5,950 अंक मिले।

पुरुष वर्ग में उपविजेता रहे एकल खिलाड़ी के श्रीकांत 10 पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं। वे पुरुषों की रैंकिंग में पारुपल्ली कश्यप (18वां) के बाद सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय हैं।

अजय जयराम 1 पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए जबकि आरएमवी गुरुसाइदत्त 28वें स्थान पर हैं। एचएस प्रणय 10 पायदान चढ़कर 39वें स्थान पर आ गए। बी. साई प्रणीत 14 पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर आ गए हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?