सानिया, पेस ने युगल मैच जीते

Webdunia
गुरुवार, 24 जून 2010 (13:50 IST)
FILE
एकल में बाहर हो चुकी सानिया मिर्जा ने विम्बलडन महिला युगल वर्ग में डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी के साथ पहले दौर का मैच जीत लिया है।

एकल वर्ग के पहले दौर में बाहर हुई सानिया ने वोज्नियाकी के साथ मिलकर ब्रिटेन की अन्ने कोटावोंग और मेलानी साउथ की जोड़ी को 6-4, 6-1 से हराया।

अब उनका सामना रूस की मारिया कोंद्रातिएवा और चेक गणराज्य की ब्लादीमिरा उलिरोवा तथा जिम्बय़ब्वे की कारा ब्लैक और स्लोवाकिया की डेनियला हंतुचोवा के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

पुरुष युगल में लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास डलूही दूसरे दौर में पहुँच गए। तीसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के रिक दे वोएस्ट और जर्मनी के मिश वेरेव को 6-7, 6-4, 6-3 से हराया।

अब उनका सामना कोलंबिया के अलेजेंद्रो फाला और सैंटियागो गिराल्डो और स्लोवाकिया के लुकास लाको और उक्रेन के सर्जियो स्टाकोवस्की के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या