सानिया मिर्जा और शाहिद साथ-साथ

Webdunia
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा अभी तो बीजिंग ओलिंपिक की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहीं है ं, लेकिन खेल के अलावा उनका ध्यान 'दूसरी जग ह' भी लगा है। यह दूसरी जगह है बॉलीवुड।

ND
सानिया के बारे में पहले यह खबर आई थी कि वे दक्षिण भारत की एक फिल्म में काम करने वाली हैं, लेकिन अभी तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई है।

सानिया की खासियत यह है कि वे खेल के अलावा दूसरे कामों के लिए भी वक्त निकाल ही लेती हैं। टेनिस के अलावा बॉलीवुड में भी सानिया का दखल बढ़ता जा रहा है।

सानिया मिर्जा ने कुछ दिन पूर्व विशाल भारद्वाज की फिल्म के सेट पर आठ घंटे बिताए। इस दौरान सानिया और शाहिद दोनों साथ ही रहे। फिल्म में अमोल गुप्ते और प्रियंका चोपड़ा भी हैं, पर सानिया को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्हें शाहिद का साथ पाकर अच्छा लग रहा था।

शूटिंग के दौरान प्रत्येक शॉट होने के बाद दोनों मॉनीटर पर यह देखने भी जाते थे कि शॉट कैसा हुआ। शाहिद और सानिया वैसे शूटिंग स्थल पर अलग-अलग ही आए थे।

गत वर्ष दिसंबर में बेंगलुरु के एक पाँच सितारा होटल में दोनों को साथ में देखा गया था और तभी से दोनों को कई बार साथ में देखा गया है। वैसे शाहिद यही कहते रहते हैं कि सानिया उनकी केवल दोस्त हैं और कुछ नहीं। अब समय ही बताएगा की दोनों के बीच केवल दोस्ती है या कुछ और।

Show comments

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या