इंजमाम के पिता ने करार की पुष्टि की

Webdunia
सोमवार, 20 अगस्त 2007 (11:12 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ऐसे पहले पाक खिलाड़ी है ं, जिन्होंने आईसीएल के साथ खेलने क े करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

इंजमाम के पिता पीर इंतजाम उल हक ने इस बात की पुष्टि की कि उनके बेटे ने आईसीएल के साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

इंतजाम ने कहा कि अभी वह लंदन में है, जहाँ यॉर्कशायर के लिए काउंटी मैचों में हिस्सा ले रहा है, लेकिन मैं इस बात की पुष्टि करता हूँ कि उसने आईसीएल के साथ करार किया है। मेरी जब उससे आखिरी बातचीत हुई तो उसने मुझे यह बताया था।

इंजमाम पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईसीएल की ओर से करार की पेशकश हुई और उन्होंने लीग के साथ खेलने में रुचि दिखाई। उनका कहना है कि इससे उन्हें खेल से जुड़े रहने में मदद मिलेगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या