क्लूसनर-बोए आईसीएल से जुड़े

Webdunia
सोमवार, 20 अगस्त 2007 (20:27 IST)
इंडियन क्रिकेट लीग ने तमाम संदेह दूर करते हुए अपने करोड़ों डॉलर के लीग से जुड़ने वाले 50 खिलाड़ियों की सूची जारी की, जिसमें पाकिस्तान के सदाबहार बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ और दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूसनर व निकी बोए भी शामिल हैं।

ब्रायन लारा और इंजमाम उल हक जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा अक्तूबर-नवंबर में होने वाले ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए आईसीएल ने विदेश के जिन सात खिलाड़ियों को अनुबंधित किया है उनमें पाकिस्तान के इमरान फरहत और अब्दुल रज्जाक का नाम भी है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह घोषणा भारतीय क्रिकेट बोर्ड की विशेष आम बैठक से एक दिन पहले की गई है। इस बैठक में आईसीएल और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष कपिल देव के भाग्य पर फैसला किया जाएगा। कपिल आईसीएल कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

एस्सेल ग्रुप के अधिकारियों ने अनुबंध राशि बताने से इन्कार कर दिया है लेकिन पता चला है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रति सत्र के लिये 80 लाख रुपए की मोटी राशि में अनुबंधित किया गया है। इसके अलावा उन्हें अच्छे प्रदर्शन का इनाम भी मिलेगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या