युवराज बने गगनचुंबी छक्के के बादशाह

Webdunia
रविवार, 23 सितम्बर 2007 (19:16 IST)
भारत के युवराजसिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 119 मीटर ऊँचाई का छक्का जड़कर पाकिस्तान के मिसबाह उल हक को पीछे छोड़ दिया।

भारत ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को 15 रन से शिकस्त दी और इसमें युवराज ने 30 गेंद में 70 रन की पारी खेली। इस विस्फोटक पारी में उन्होंने चार छक्के और इतने ही चौके जमाए, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

युवराज ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं। अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में 12 छक्के जमाए हैं और अभी फाइनल मैच बाकी है। न्यूजीलैंड के क्रेग मैकमिलन 13 छक्के से शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर है। युवराज के पास फाइनल में इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है।

ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप में अभी तक सबसे रोमांचक और काफी संख्या में गगनचुम्बी छक्के जड़े जा चुके हैं जिसमें टूर्नामेंट का सबसे ऊँचा छक्का अब एक भारतीय के नाम है।

मिसबाह ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर आठ के मुकाबले में 111 मीटर ऊँचा छक्का जड़ा था, जिसमें पाकिस्तान ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में मिसबाह ने 42 गेंद में 66 रन बनाए थे जिसमें सात चौके और यह गगनचुम्बी छक्का भी शामिल है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या