पाक दर्शकों को टिकट-वीजा का इंतजार

Webdunia
बुधवार, 31 अक्टूबर 2007 (14:15 IST)
आगामी भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला का लुत्फ उठाने और अपनी टीम की हौंसला अफजाई के मद्देनजर दर्शकों को टिकट मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के जवाब का इंतजार कर रहा है।

पाकिस्तान के क्रिकेट परिचालन निदेशक जाकिर खान के मुताबिक भारतीय बोर्ड ने अभी तक पीसीबी के आग्रह पर कोई जबाव नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि हमने उनसे प्रत्येक मैच के लिए 2000 टिकटों का आग्रह किया था, लेकिन अब तक उन्होंने पाकिस्तानी दर्शकों के लिए महज 250 टिकट देने की बात कही है। हालाँकि ये टिकटें भी उन्हें अभी तक नहीं मिली है।

पीसीबी के एक अन्य अधिकारी के मुताबिक उन्होंने भारतीय बोर्ड से कहा था कि जब तक वे पाकिस्तानी दर्शकों के लिए टिकट जारी नहीं करेंगे उन्हें भारत आने के लिए वीजा हासिल करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि हाथ में टिकट रखकर वीजा के लिए आवेदन करना आसान है, लेकिन हम अभी तक भारत के जबाव की राह देख रहे हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या