इंदौर में भी गूँजा 'हैप्पी बर्थ-डे सचिन'

Webdunia
गुरुवार, 24 अप्रैल 2008 (23:07 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को आज उनके 35वें जन्म दिन पर सबसे अनूठा तोहफा शायद इंदौर में दिया गया। यहाँ सचिन के दीवानों ने न केवल केक काटकर खुशियाँ मनाईं, बल्कि पूरा का पूरा क्रिकेट ग्राउंड ही उन्हें समर्पित कर दिया।

दुनिया भर में लोगों का दिल जीतने वाले इस क्रिकेटर को यह तोहफा दिया है शहर के बड़े तेंडुलकर फैंस क्लब में गिने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर ग्रुप ने।

ग्रुप के सदस्य गाजे-बाजे के साथ निपानिया में स्थित अपने क्रिकेट ग्राउंड पर पहुँचे और इसे सचिन को समर्पित कर दिया। उन्होंने सचिन की उम्र के बराबर यानी 35 पाउंड का केक काटा और उनकी लंबी उम्र की दुआ की।

ग्रुप के संस्थापक सदस्य चंदू शिंदे 'मास्टर ब्लास्टर' को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहते हैं कि हमने इस मैदान को अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक बनाने की कोशिश की है।

शिन्दे यूँ तो इंदौर ‍नगर निगम में भाजपा पार्षद हैं लेकिन उनका क्रिकेट प्रेम देखते ही बनता है। उन्हीं के प्रयासों से भवंस स्कूल में क्रिकेट का मैदान तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा‍ क‍ि इम पिछले कई महीनों से सचिन का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे। हमारी ख्वाहिश है कि वह बस एक बार मैदान पर अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाएँ।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?