फाइनल में कोताही से बचना होगा भारत को

Webdunia
शुक्रवार, 13 जून 2008 (18:23 IST)
जानदार फॉर्म और पिछले मैच में शिकस्त के बाद पाकिस्तान की हताशा ने शनिवार को यहाँ होने वाले त्रिकोणीय सिरीज के फाइनल में भारत को जीत का प्रबल दावेदार बना दिया है, लेकिन महेंद्रसिंह धोनी की टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती आत्ममुग्धता से बचना होगा।

शीर्षक्रम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की शानदार फॉर्म ने धोनी की परेशानियों को काफी कम कर दिया है और टीम ने दो एकतरफा मुकाबलों में पाकिस्तान तथा बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई है।

इसके विपरीत पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों सबसे करारी शिकस्त के बाद फाइनल में उतरेगा। भारत के हाथों 140 रन की शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने टीम मैनेजर तलत अली को ई-मेल लिखकर टीम की क्षमता सहित शोएब मलिक की कप्तानी और ऑस्ट्रेलियाई कोच ज्योफ लासन की भूमिका पर तुरंत जवाब माँगा था।

अशरफ के कल होने वाला फाइनल मुकाबला देखने पहुँचने की उम्मीद है और ऐसे में मलिक और उनकी टीम पर दबाव हो सकता है। इसके विपरीत धोनी की टीम ने अब तक कोई गलत कदम नहीं उठाया है और कप्तान को उम्मीद है कि शीर्षक्रम के बल्लेबाज और गेंदबाज कल उन्हें एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाएँगे।

धोनी ने कहा मैं टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूँ। हमने दो मैच खेले और दोनों में ही हमने बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी में अच्छी शुरूआत की। मैं उम्मीद करता हूँ कि फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहेगा। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है।

दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 115 रन जबकि कल बांगलादेश के खिलाफ 85 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण बाद में खेलने उतरे बल्लेबाजों पर भी किसी तरह का दबाव नहीं दिखा। नई गेंद थामने वाले प्रवीण कुमार ने दोनों मैचों में टीम को आदर्श शुरुआत दिलाई, जबकि आरपी सिंह भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

पीयूष चावला ने पिछले मैच में पाकिस्तान के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया था और यह लेग स्पिनर फाइनल में एक बार फिर इस प्रदर्शन को दोहराने को बेताब होगा। धोनी हालाँकि पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहते और उन्होंने अपना पूरा ध्यान कल होने वाले मैच पर लगा रखा है।

धोनी ने कहा नतीजे के बारे में मत सोचिए लेकिन हमें कल का मैच जीतना होगा। हर मैच नया होता है और हमें लय कायम रखनी होगी भले ही हर मैच में हमें नयी शुरुआत करनी पड़े। हमने पिछले दो मैचों में जो अच्छा काम किया है, उसे दोहराना होगा।

धोनी ने कहा जाहिर है हम बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेंगे, लेकिन फाइनल में शून्य से शुरूआत करनी होती है। यह अपनी क्षमताओं और मजबूत पक्षों के मुताबिक खेलना है। यह विरोधी टीम को हराने के बारे में सोचने से अधिक अहम है।

टीमें इस प्रकार हैं : भारत - महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), युवराजसिंह, रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, इशांत शर्मा, प्रवीण कुमार, आरपी सिंह, पीयूष चावला, प्रज्ञान ओझा और एमएस गोनी में से।

पाकिस्तान - शोएब मलिक (कप्तान), सलमान बट, कामरान अकमल, मिसबाह उल हक, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ, शाहिद अफरीदी, फवद आलम, उमर गुल, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, नसीर जमशेद, सोहेल खान, राव इफ्तिखार, बाजिद खान और नौमानुल्लाह में से।

भारत तैयार, पाक दबाव में

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या