पोंटिंग को नहीं हुआ संन्यास का यकीन

Webdunia
सोमवार, 3 नवंबर 2008 (12:09 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को तब अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ, जब अंपायर अलीम डार ने उनसे अनिल कुंबले के संन्यास की बात कही, क्योंकि उन्हें लगता था कि भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला तक खेलेगा।

पोंटिंग ने कहा कि चायकाल के तुरंत बाद अलीम डार ने मुझसे कहा कि कुंबले का यह अंतिम मैच होगा और वे संन्यास लेने जा रहे हैं। मैं बहुत हैरान हुआ। मुझे पता था कि उनकी अँगुली में चोट लगी है, लेकिन इंग्लैंड की टीम अभी दो सप्ताह में यहाँ पहुँचेगी और मुझे लगा था कि शायद वह उनकी अंतिम श्रृंखला होगी।

पोंटिंग ने भारतीय लेग स्पिनर की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया के वे कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे और जिस तरह से खेलते थे, उसका मेरी टीम का प्रत्येक खिलाड़ी लुत्फ उठाता था। वे केवल भारत ही नहीं, बल्कि क्रिकेट जगत के वर्तमान समय के महान क्रिकेटरों में एक हैं।

पोंटिंग का मानना है कि दूसरी पारी में उनके तेज गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें अब भी इससे बेहतर करना होगा। उन्होंने कहा दूसरी पारी में निश्चित तौर पर उनका तरीका बेहतर था, लेकिन मुझे लगता है कि तब तक कुछ देर हो चुकी थी। फिर भी यह हमारे लिए अच्छा संकेत है।

पोंटिंग ने कहा कि वे श्रृंखला में अब तक ली के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा ली ने आज काफी जज्बे के साथ गेंदबाजी की और उनकी गति काफी अच्छी थी। कुल मिलाकर टॉस हारने के बाद यह मैच हमारे लिए काफी अच्छा रहा।

नागपुर टेस्ट के बारे में पोंटिंग ने कहा कि वहाँ के हालातों के मुताबिक खुद को ढालना अहम होगा। उन्होंने कहा हम समझ सकते हैं कि पिच हमारे और भारत दोनों के लिए नई है। हमें उम्मीद है कि स्पिनरों को मदद करने से पूर्व पहले कुछ दिन यह तेज गेंदबाजों की मददगार होगी। उम्मीद करता हूँ कि वे दोबारा टॉस नहीं जीतेंगे और 600 से अधिक रन नहीं बनाएँगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

संजय मांजरेकर ने ये क्या कह दिया? आए घेरे में, फैंस ने मुंबई लॉबी वाला कसा तंज

IND vs PAK : टीम संयोजन की खामियां दूर करके पाकिस्तान से भिड़ना होगा भारत को

हॉकी इंडिया लीग की सात साल बाद दिसंबर में होगी वापसी

मयंक की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका

हमें यह मैच भूलना होगा, अब हमारे लिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है: जेमिमा रोड्रिग्स