कोटला पर दर्शकों ने मचाया उत्पात

Webdunia
रविवार, 27 दिसंबर 2009 (15:21 IST)
भारत और श्रीलंका के बीच पाँचवाँ और अंतिम एकदिवसीय मैच यहाँ फिरोजशाह कोटला मैदान की खतरनाक पिच के कारण रद्द होने के बाद दर्शकों ने जमकर हंगामा किया।

दर्शक श्रृंखला के अंतिम मैच में भारत की एक और जीत की उम्मीद के साथ स्टेडियम में आए थे और उन्हें शुरुआत में ही जश्न मनाने का मौका मिला जब जहीर खान ने बेहतरीन फार्म में चल रहे उपुल थरंगा को दिन की पहली गेंद पर आउट कर दिया।

श्रीलंका की टीम ने इसके बाद 83 रन पर अपने चोटी के पाँच विकेट गँवा दिए थे और भारत की जीत की संभावनएँ प्रबल हो गई थी लेकिन तभी श्रीलंका के बल्लेबाज तिलन कदाम्बी ने पिच के खतरनाक होने की अंपायरों से शिकायत की।

इसके बाद लगभग डेढ़ घंटे तक मैच अधिकारियों और दोनों टीमों के कप्तानों के बीच मैदान पर ही चर्चा चलती रही लेकिन इस बीच दर्शक अपना धर्य खोते जा रहे थे।

आगे मैच होने की संभावना क्षीण होने के बाद दर्शकों ने मैदान पर पानी की बोतलें और कुर्सियाँ फेंकनी शुरू कर दी जबकि उन्होंने ‘हमारे पैसे वापस करो’, ‘बीसीसीआई हाय हाय, डीडीसीए हाय हाय’ के नारे लगाने भी शुरू कर दिए।

दर्शकों ने ‘क्यूरेटर को बर्खास्त करो’ के नारे भी लगाए। कुछ अन्य दर्शकों ने इसके बाद स्टैंड पर रखी कुर्सियाँ तोड़नी शुरू कर दी और इसे मैदान पर फेंकना शुरू कर दिया। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अधिकारियों के अधिकारियों ने मैच को बचाने के लिए मैच रैफरी एलन हर्स्ट को साथ वाली पिच पर मैच कराने की पेशकश की। इन अधिकारियों में उपाध्यक्ष चेतन चौहान भी शामिल थे।

दर्शकों के उत्पात से बचने के लिए अधिकारियों ने मैच रद्द करने की घोषणा देर से की और इस बीच सुरक्षाकर्मियों की एक अतिरिक्त बटालियन बुला दी गई लेकिन उन्हें भी दर्शकों से निपटने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]