वनडे पर पड़ सकता है असर-सचिन

Webdunia
बुधवार, 23 अप्रैल 2008 (18:13 IST)
टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कुल मिलाकर दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन ते ंड ुलकर का मानना है कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट से टेस्ट क्रिकेट पर किसी प्रकार का असर नहीं पडे़गा, लेकिन साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि वन डे क्रिकेट इससे प्रभावित हो सकता है।

अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर न्यूज 24 से एक खास बातचीत में ते ंड ुलकर ने कहा मुझे नहीं लगता कि ट्वेंटी-20 का टेस्ट क्रिकेट पर कुछ असर पड़ेगा लेकिन वनडे में कुछ बदलाव आ सकते हैं क्योंकि यह इस प्रारूप के काफी करीब है।

उन्होंने कहा मैं केवल र िक ॉर्ड के ल ि ए नहीं खेलता। क्रिकेट खेलना मेरे ल ि ए एक जुनून है। मैं इसका पूरा मजा लेता हूँ और इस दौरान अगर कोई रिकॉर्ड बनता या टूटता है तो अच्छा है और अगर ऐसा नहीं भी होता तो भी अच्छा है। तेंडुलकर ने कहा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करता हूँ।

आमतौर पर माना जाता है कि किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे किसी महिला का हाथ होता ह ै? सचिन ने कहा मेरी जिंदगी में दो ही महिला हैं मेरी मां और दूसरी मेरी पत्नी अंजली। इसके अलावा मेरे करियर में मेरे पित ा, भाई और कोच रमाकांत आचरेकर जी का भी बड़ा योगदान है।

क्या वे अपने पुत्र को क्रिकेटर बनाना चाहते ह ै? उन्होंने कहा यह उसकी मर्जी पर होगा, लेकिन मैं उसे क्रिकेटर बनने के ल ि ए बाध्य नहीं करूँगा। मैंने भी जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मुझे भी किसी ने क्रिकेट खेलने के ल ि ए बाध्य नहीं किया था।

भारतीय क्रिकेट टीम में अगला सचिन कौन होग ा? सचिन ने मुस्कराते हुए कहा कि इस समय तो मौजूदा ते ंड ुलकर ही ठीक है। वह फिट है और क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा है और वर्तमान में ध्यान लगा रहा ह ै। तेंडुलकर भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा है।

ड्रेसिंग रूम में आपसी तनाव रहता है? तेंड़लकर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम में किसी प्रकार का तनाव या गुटबाजी नहीं है। टीम में सीनियर या जूनियर जैसी कोई चीज नहीं है तथा आपस में किसी प्रकार की गलतफहमी नहीं है। जो लोग इस तरह की बातें कर रहे है ं, वही इसका जवाब दे सकते हैं।

अनिल कुंबले और महेन्द्रसिंह धोनी में से कौनसा कप्तान अच्छा है? सचिन ने कहा कि दोनों ही अच्छे कप्तान हैं। एक 90 के दशक से खेल रहा है और विश्व स्तर का क्रिकेटर है। सभी लोग उ नका सम्मान करते हैं। दूसरी ओर धोनी युवा हैं और ढाई साल से क्रिकेट में है ं और उ नका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने परिपक्वता दिखाई है। मैं दोनों की कप्तानी में खेला हूँ।

2011 का विश्व कप खेलने की इच्छा है? सचिन ने कहा कि यह प्रत्येक क्रिकेटर का सपना विश्व क प होता है। हमारी टीम में विश्व कप जीतने की क्षमता ह ै, लेकिन इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी।

सचिन ने बताया कि क्रिकेट के अलावा उन्हें मोटररेस बहुत पसंद है और वह फार्मूला वन रेस पर लगातार नजर रखते हैं। टेनिस खेल को भी अपना पसंददीदा खेल बताते हुए उन्होंने कहा कि रोजर फेडरर और पीट स ैम्प्रास उनके प्रिय टेनिस खिलाड़ी हैं।

सचिन ने कहा कि जब वे क्रिकेट नहीं खेल रहे होते वे अपना समय परिवार और मित्रों के साथ गुजारना पसंद करते हैं। खुद के स्वभाव के बारे में पूछने पर सचिन ने कहा कि वह आमतौर पर रिजर्व रहना ही पसंद करते हैं लेकिन एक बार जब तालमेल बैठ जाता है तो वह खुलकर बात करते हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या