अंतिम 12 गेंदों का रोमांच

Webdunia
सोमवार, 2 जून 2008 (15:08 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रोमांच की सारी हदें पार कर गया। रविवा र क ी रा त डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराकर विजेता बनने का सम्मान प्राप्त किया ह ो, लेकिन सही मायने में देखा जाए तो यहाँ 'क्रिकेट' की जीत हुई।

राजस्थान को अंतिम 12 गेंदों में जीत के लिए 18 रन की आवश्यकता थी और विकेट बचे थे तीन। क्रीज पर कप्तान शेन वॉर्न के साथ सोहेल तनवीर मौजूद थे। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जा रहा था, वैसे-वैसे दिलों की धड़कनें भी तेज होती जा रही थीं।

मैच कितना रोमांचक रहा होगा, बानगी देखिए कि 11 गेंद 17 रन, 10 गेंद 16 रन, 9 गेंद 15 रन, 8 गेंद 13 रन, 7 गेंद 12 रन, 6 गेंद 8 रन, 5 गेंद 7 रन, 4 गेंद 7 रन, 3 गेंद 6 रन।

गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी पर करोड़ों नजरें केन्द्रित थीं और स्टेडियम में जमा 55 हजार दर्शक साँस रोके इस इंतजार में थे कि आगे क्या होगा? तभी बालाजी ने वाइड गेंद डाली और शेन वॉर्न ने 1 रन ले लिया। अब मैच की तीन गेंद पर राजस्थान को 4 रन चाहिए थे।

शेन वॉर्न ने एक रन लेकर स्ट्राइक सोहेल को दी। 2 गेंद का खेल शेष था और जीत के लिए 3 रन की दरकार थी। सोहेल ने अगली गेंद पर 2 रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया।

अंतिम गेंद और राजस्थान जीत से एक कदम दूर था। दिलों की धड़कनें और तेज हो गई थीं और स्टैंड में बैठे सचिन तेंडुलकर, आमिर खान, सचिन की बेटी सारा, पत्नी अंजलि, बेटा अर्जुन समेत हजारों दर्शक खड़े हो गए थे, तभी बालाजी का रन-अप शुरू हुआ और सोहेल तनवीर ने विजयी रन लेकर राजस्थान को शाही जश्न मनाने का बहुत सारा सामान दे दिया।

पुरस्कार वितरण : किंग्स इलेवन पंजाब के शेन मार्श को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 616 रन बनाने पर 'ऑरेंज कैप' प्रदान की गई। मार्श स्वदेश रवाना हो गए हैं, लिहाजा उनकी टीम के प्रतिनिधि ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर को सबसे ज्यादा 22 विकेट लेने पर 'परपल कैप' से सम्मानित किया गया, जबकि इसी टीम के शेन वॉटसन (17 विकेट और 472 रन) को 'मैन ऑफ द सिरीज' घोषित किया गया। बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के श्रीवत्स गोस्वामी को अंडर-19 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार मिला।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी को 'फ्लाय किंग फिशर फेयर प्ले' का अवॉर्ड प्रदान किया गया। टूर्नामेंट की विजेता राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल का पहला पुरस्कार 4 करोड़ 80 लाख रुपए तथा उपविजेता चेन्नई सुपर‍ किग्स को 2 करोड़ 40 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई।

इसी तरह सेमीफाइनल में पराजित होने वाली किंग्स इलेवन पंजाब तथा दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को समान रूप से 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि मिलेगी। पुरस्कार वितरण समारोह में सभी अंपायरों और मैच रैफरियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए। राजस्थान टीम के सभी खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप