Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिकवाली के दबाव‍ में सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी फिसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिकवाली के दबाव‍ में सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी फिसला
, बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (17:01 IST)
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिली तेजी की खबरों के बीच टाटा मोटर्स और विप्रो जैसे दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.79 अंक टूटकर 36,542.27 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 14 अंक फिसलकर 11,053.80 अंक पर बंद हुआ।


बाजार में बुधवार को ज्यादा उठापटक नहीं हुई। डॉलर की तुलना में रुपए में सुधार से निवेशकों का मनोबल बढ़ा तो दूसरी तरफ फेडरल रिजर्व की शाम में खत्म होने वाली बैठक को लेकर निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। एशियाई बाजारों के बढ़त में खुलने के दम पर सेंसेक्स की शुरुआत भी तेजी के साथ 36,936.64 अंक से हुई।

कारोबार के दौरान यह 36,938.74 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,357.93 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.30 फीसदी लुढ़ककर 36,542.27 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 12 कंपनियां हरे निशान में और शेष 18 लाल निशान में रहीं।

निफ्टी भी बढ़त के साथ 11,145.55 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 10,993.05 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.12 प्रतिशत की गिरावट में 11,053.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 27 कंपनियां गिरावट में और 23 तेजी में रहीं। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझोली कंपनियों के प्रति निवेशकों का रुझान बना रहा।

बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत यानी 64.91 अंक की तेजी में 15,341.48 अंक पर और स्मॉलकैप 0.12 प्रतिशत यानी 18.55 अंक की बढ़त में 15,239.54 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,812 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 183 अपरिवर्तित रहीं, जबकि 1,326 में गिरावट और 1,303 में तेजी रही। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब जीएसटी नेटवर्क बनेगा सरकारी कंपनी, मोदी मंत्रिमंडल की मंजूरी