आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सुबह 373.76 अंकों की मजबूती के साथ 34689.39 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 102.3 अंकों की मजबूती के साथ 10405.85 पर खुला।
एशियाई बाजार में आई कमजोरी के बावजूद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है। सेंसेक्स सुबह 373.76 अंकों की मजबूती के साथ 34689.39 पर, जबकि निफ्टी 102.3 अंकों की मजबूती के साथ 10405.85 पर रहा।
सेंसेक्स 342.98 अंकों की बढ़त के साथ 34658.61 के स्तर पर रहा। निफ्टी भी मजबूत हुआ है। यह 96.10 अंकों की बढ़त के साथ खुला। इस बढ़त की बदौलत यह 10399.60 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 300 अंक से भी ज्यादा बढ़कर खुला, वहीं निफ्टी भी 96 अंक मजबूत हुआ।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 73.30 के स्तर पर खुला। शुक्रवार के मुकाबले आज यह 2 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। इससे पहले यह डॉलर के मुकाबले 73.32 के स्तर पर बंद हुआ था।