बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्‍स और निफ्टी हुए मजबूत

Webdunia
मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (17:08 IST)
नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में वायदा सौदों की समाप्ति से पहले हुई लिवाली तथा सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों की अगुआई में अधिकांश समूहों में तेजी से मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही।


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 159.06 अंक यानी 0.45 प्रतिशत मजबूत होकर 35,500 अंक को पार करता हुआ 35,513.14 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले दिवस की बढ़त को जारी रखते हुए 35,394.77 अंक पर मजबूती में खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह 35,262.97 अंक के निचले स्तर और 35,555.16 अंक के दिन के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: 35,513.14 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस सेंसेक्स 373.06 अंक की बढ़त के साथ 35,354.08 अंक पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी लेकर 10,685.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस का शेयर सर्वाधिक 2.53 प्रतिशत मजबूत हुआ। आईटी कंपनियों में टीसीएस का शेयर भी 2.29 प्रतिशत मजबूत हुआ। अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एनटीपीसी, एलएंडटी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और पावरग्रिड के शेयर 1.61 प्रतिशत तक मजबूत हुए। सन फार्मा सर्वाधिक 3.34 प्रतिशत के नुकसान में रही।

हीरो मोटोकॉर्प को भी 3.12 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई के सभी 19 समूहों में छह समूह गिरावट में रहे। आईटी शेयरों में सर्वाधिक 1.67 प्रतिशत की तेजी रही। टेक और तेल कंपनियों समेत अन्य समूह 1.36 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया।

जापान का निक्की 0.64 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.79 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंगसेंग में 0.17 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.04 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखा गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

UPI यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, RBI ने लेन-देन को लेकर दी बड़ी राहत

MP : पानी की कमी के कारण महिला ने छोड़ा ससुराल, शिकायत के बाद प्रशासन ने दिए ये निर्देश

इसराइल ने फिर किए गाजा पर हवाई हमले, 15 लोगों की मौत, 40 घायल

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Share bazaar: वैश्विक बाजार में आई गिरावट, Sensex 380 अंक फिसला, Nifty भी 137 अंक टूटा

अगला लेख