शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्‍स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

Webdunia
गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (16:52 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच टीसीएस के तिमाही परिणाम से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आए उबाल से कमजोर हुई निवेश धारणा के कारण घरेलू शेयर बाजार लगातार चार दिन की बढ़त खोते हुए गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 106.41 अंक लुढ़ककर 36,106.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.65 अंक फिसलकर 10,821.60 अंक पर बंद हुआ।


अमेरिका-चीन के बीच विवाद के सुलझने की संभावना से समर्थन पाकर सेंसेक्स बढ़त के साथ 36,258.00 अंक पर खुला। शुरुआती पहर में यह 36,269.31 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। इसके बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई। बुधवार को कच्चा तेल करीब पांच फीसदी महंगा हो गया।

गुरुवार को भी इसके दाम बढ़े जिससे निवेशकों के बीच हताशा रही। इससे सेंसेक्स 36,070.76 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.29 प्रतिशत की गिरावट में 36,106.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र 13 कंपनियां हरे निशान में रहीं।

निफ्टी भी बढ़त लेता हुआ 10,859.35 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। कारोबार के दौरान यह 10,801.80 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़कता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.31 फीसदी उतरकर 10,821.60 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियां गिरावट में और 20 तेजी में रहीं। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा और छोटी और मंझोली कंपनियों में तेजी का रुख रहा। बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत यानी 74.80 अंक की तेजी में 15,196.40 अंक पर और स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत यानी 27.27 अंक की बढ़त के साथ 14,628.24 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,754 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,373 में गिरावट और 1,227 में तेजी रही जबकि 150 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: दिल्ली NCR समेत अनेक राज्यों में होगी मूसलधार बारिश, IMD का अलर्ट

ट्रंप ने 70 देशों पर लगाया टैरिफ, 40 फीसदी तक देना होगा शुल्क, 7 अगस्त तक छूट दी

टैरिफ से नाराज भारत का ट्रंप को झटका, अमेरिका से नहीं खरीदेंगे F35 फाइटर जेट

हेलमेट अच्छा है... कहीं फिर तो नहीं फूट जाएगा No Helmet, No Petrol का बुलबुला

सस्ती हुई रसोई गैस, क्या है LPG सिलेंडर के नए दाम?

अगला लेख