बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स फिसला, बढ़त में रहा निफ्टी

Webdunia
गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (16:41 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच ऊर्जा समूह में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 4.14 अंक की गिरावट के साथ 37,026.56 अंक पर आ गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.95 अंक की बढ़त के साथ 11,069.40 अंक पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की घोषणाओं से पहले हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स बढ़त में 37,026.56 अंक पर खुला। रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में एक चौथाई फीसदी की कटौती करने की घोषणा के साथ ही यह तेज छलांग लगाकर 37,172.18 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।

रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद रेपो दर 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 6.25 प्रतिशत से घटकर 6.0 प्रतिशत, बैंक दर 6.75 प्रतिशत से घटकर 6.50 प्रतिशत और मार्जिनल स्टैंडिंग फसिलिटी (एमएसएफ) 6.75 प्रतिशत से कम होकर 6.50 प्रतिशत हो गई है।

अडानी इंटरप्राइजेस के मुनाफे में आई 72 प्रतिशत की कमी के कारण ऊर्जा समूह के सूचकांक 0.77 फीसदी फिसल गए। इसके कारण बिजली समूह में भी गिरावट आई। इन सबके बीच सेंसेक्स 36,898.80 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.01 फीसदी की गिरावट में 36,971.09 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियां हरे निशान में और 11 लाल निशान में रहीं।

निफ्टी का ग्राफ भी शुरूआत में सेंसेक्स की तरह रहा। यह भी तेजी के साथ 11,070.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11,118.10 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,043.60 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,069.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियां तेजी में और 20 गिरावट में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मझोली कंपनियों के प्रति निवेशक मेहरबान रहे। बीएसई का मिडकैप 0.74 प्रतिशत यानी 106.91 अंक की बढ़त में 14,531.99 अंक पर और स्मॉलकैप 0.81 प्रतिशन यानी 110.75 अंक की तेजी के साथ 13,778.76 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,720 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,401 में तेजी और 1,151 में गिरावट रही जबकि 168 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख